Bulandshahr News: खाते है हिंदुस्तान की, गाते है पाकिस्तान की, 8 देशद्रोही भेजे गए जेल

Bulandshahr News: भारत में पढ़े, भारत में रहकर भारत की खाते है लेकिन पाकिस्तान की गाते है, ऐसे ही 8 देशद्रोहियों को यूपी के बुलंदशहर पुलिस ने देशद्रोह का मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

Sandeep Tayal
Published on: 18 May 2025 4:04 PM IST (Updated on: 18 May 2025 4:39 PM IST)
Bulandshahr News: खाते है हिंदुस्तान की, गाते है पाकिस्तान की, 8 देशद्रोही भेजे गए जेल
X

Bulandshahr News

Bulandshahr News: भारत में पैदा हुए, भारत में पढ़े, भारत में रहकर भारत की खाते है लेकिन पाकिस्तान की गाते है, ऐसे ही 8 देशद्रोहियों को यूपी के बुलंदशहर पुलिस ने देशद्रोह का मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इन देशद्रोहियों पर भारत पाक युद्ध के दौरान सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के समर्थन में वीडियो पोस्ट कर देश विरोधी कार्य करने का आरोप है। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि जनपद के अलग अलग थानों की पुलिस ने भारत विरोधी पोस्ट करने पर आठ युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया और जेल भेजा है। बता की की भारत विरोधी पोस्ट करने वाले सभी एक वर्ग विशेष के है।

सोशल मीडिया पर किए थे भारत विरोधी पोस्ट

पहलगाम में हिंदू पर्यटकों पर आतंकी हमले के बाद सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने के बाद सोशल मीडिया पर भी कुछ ऐसे लोग सक्रिय हो गए जो हिंदुस्तान में पैदा हुए, पले बढ़े और रह रहे है लेकिन सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का समर्थन करते दिखे, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पुलिस प्रशासन और खुफिया तंत्र लगातार सोशल मीडिया पर राष्ट्र विरोधी पोस्टों करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई में जुटा रहा,बुलंदशहर के एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रों में 8 युवकों के खिलाफ देश द्रोह के मामले दर्ज कर उनके जिला जेल भेजा गया, SSP ने बताया कि देशद्रोहियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई को जा रही है।

देश द्रोह के आरोप में ये गए जेल

जनपद बुलंदशहर की पहासू थाना पुलिस ने साबिर खान पुत्र हामिद खान निवासी लॉलनेर , छतारी थाना पुलिस ने अंसार सिद्दीकी पुत्र हाजी मोहम्मद हनीफ निवासी छतारी, खानपुर थाना पुलिस ने कामिल खान पुत्र इजलाल निवासी ग्राम अमरपुर थाना खानपुर, अनूपशहर थाना पुलिस ने रिहान पुत्र जमील निवासी ग्राम सुनाई अनूपशहर, सिकंदराबाद पुलिस ने शहजाद पुत्र इरशाद निवासी सिकंदराबाद, औरंगाबाद थाना पुलिस ने आसिफ अली पुत्र शाहिद निवासी औरंगाबाद, जबकि जहांगीराबाद और गुलावठी पुलिस ने एक-एक नाबालिक देशद्रोही को गिरफ्तार किया। इनमें से 6 देशद्रोहियों को जिला कारागार भेजा गया जब कि नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेजा गया है। हालांकि देश द्रोह के आरोप में गिरफ्तार होने के बाद आरोपियों को अपनी इस बड़ी भूल का पछतावा भी हो रहा है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story