TRENDING TAGS :
Bulandshahr News: हाइवे पर ट्रक में घुसी DCM , चालक सहित 3 श्रमिकों की मौत, 31 घायल
Bulandshahr News: अनूपशहर बुलंदशहर हाइवे पर रौंडा गांव के पास आज तड़के तेज रफ्तार मजदूरों से भरी DCM गाड़ी आगे जा रहे ट्रक में पीछे से जा घुसी।
Bulandshahr News
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद के जहांगीराबाद में हाइवे पर श्रमिकों से भरी तेज़ रफ़्तार DCM ट्रक में पीछे से जा घुसी, जिससे हादसे में DCM चालक, महिला मजदूर समेत 3 श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गई जब कि 31 लोग घायल हो गए, जिनमें से 27 घायलों को CHC से जिला अस्पताल के लिए रैफर किया गया है।
पंजाब से शाहजहांपुर जा रहे थे हरदोई के मजदूर
अनूपशहर बुलंदशहर हाइवे पर रौंडा गांव के पास आज तड़के तेज रफ्तार मजदूरों से भरी DCM गाड़ी आगे जा रहे ट्रक में पीछे से जा घुसी। हादसे के बाद मजदूरों में चीख पुकार मच गई, हादसे की जानकारी पाकर अनूपशहर के सीओ रमाकरन सिंह , जहांगीराबाद के SHO रामफल सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। DCM बुरी तरह से ट्रक में घुसी थी, ट्रक चालक भी फंसा था, मजदूर यात्री लहूलुहान अवस्था में चीख पुकार रहे थे, पुलिस ने तत्काल एम्बुलेंस की मदद से घायलों को जहांगीराबाद के CHC भेजा।
SHO ने बताया कि हादसे में सुखदाई पत्नी लल्तू, रवि पुत्र उमेश निवासीगण नेहापुर थाना सिंधौली की मौत हो गई, जब कि DCM चालक की भी मौत हो गई, 27 घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है, 4 घायल मजदूर CHC जहांगीराबाद में चिकित्सारत है।जहांगीराबाद के SHO रामफल सिंह ने बताया कि डीसीएम में सवार मजदूर हरदोई जनपद के रहने वाले थे जो डीसीएम में सवार होकर पंजाब से शहर जयपुर के भट्टे पर काम करने के लिए जा रहे थे। ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge