TRENDING TAGS :
Bulandshahr News: युद्ध तनाव के बीच फर्स्ट कैटेगिरी मॉक ड्रिल आज, डरे नहीं, रहे सतर्क
Bulandshahr News: भारत पाकिस्तान युद्ध तनाव के चलते सरकार ने देश भर में मॉक ड्रिंक के निर्देश जारी किए है।
First mock drill (Social Media)
Bulandshahr News: भारत पाकिस्तान युद्ध तनाव के चलते सरकार ने देश भर में मॉक ड्रिंक के निर्देश जारी किए है, इसी क्रम में बुलंदशहर में नरौरा एटॉमिक पावर प्लांट और THDC होने के कारण उसे पृष्ठ कैटेगिरी में रखा गया है। बुलंदशहर के ADM डॉ.प्रशांत भारती ने बताया कि यूपी के जनपद बुलंदशहर में आज मॉक ड्रिल होगी, जिसमें 44 अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, नरौरा और THDC में शाम 4 बजे से मॉक ड्रिल होगी। बुलंदशहर की डीएम श्रुति शर्मा ने लोगो से अपील की है कि मॉक ड्रिल को लेकर डरे नहीं बल्कि सतर्क हो और निर्देशों का पालन करें।
बताया जाता है कि कि देश पूर्व में हुए युद्धों के दौरान भी मॉक ड्रिल हुई थी, जिससे नागरिक सुरक्षा प्रबंधन को परखा जा सके और तैयारियां हो सके। इसके लिए मंगलवार को मेरठ जोन के ADG और DIG ने भी पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
युद्ध तनाव के बीच नागरिक सुरक्षा को मॉक
पहलगाम में हिंदू पर्यटकों पर हुए पाकिस्तान परस्त आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसा तनाव बना है, इसी को लेकर देश भर में नागरिक सुरक्षा को लेकर मॉकड्रिल शुरू हो गई है।
फर्स्ट कैटेगरी में शामिल बुलंदशहर के नरौरा और हाइड्रो थर्मल पावर प्लांट अरनिया में शाम 4 बजे सायरन की आवाज साथ मॉक ड्रिल शुरू होगी। जिसमें सिविल डिफेंस, फेयर फाइटर्स, प्रशिक्षित स्वयं सेवकों आदि की नागरिक सुरक्षा कार्यों की तत्परता का आंकलन हो सकेगा। मॉक ड्रिल जिले के विभिन्न कॉमर्शियल संस्थानों, शुगर मिल, और शैक्षिक संस्थानों में भी की जाएगी।
नरौरा में शाम 7 बजे से होगा 10 मिनट का ब्लैक आउट
डीएम श्रुति शर्मा और नागरिक सुरक्षा उपनियंत्रक नरौरा अनुराधा सिंह ने नरौरा क्षेत्र में मॉक ड्रिल को लेकर ब्लैक आउट रखने को पत्र जारी किया है। जिसमें आज शाम 7 बजे से 7:10 तक यानी 10 मिनट का ब्लैक आउट रहेगा, नरौरा क्षेत्र के लोग अपने अपने घरों, प्रतिष्ठानों की लाइटें दीपक, मोबाइल फ्लैश लाइट आदि बंद रखेंगे, बताया कि संभावित हवाई हमले से बचने के लिए ब्लैक आउट किया जाता है। शाम 4 बजे से विभिन्न प्रकार की नागरिक सुरक्षा को लेकर मॉक ड्रिल सायरन की आवाज के साथ शुरू होगी, ब्लैक आउट के लिए भी सायरन बजेगा। सभी से मॉक ड्रिल और सायरन की आवाज से लोगोंस अपील की गई ही की वो डरे नहीं, बल्कि सतर्क हो।
1971 के युद्ध से 4 दिन पहले भी भारत में हुई थी मॉक ड्रिल
बुलंदशहर जनपद का सैदपुर फौजियों का गांव है, बुलंदशहर के वीर सपूतों ने देश की रक्षा के लिए हर युद्ध में अपना योगदान दिया है। पूर्व सैनिक बताते है कि 1971 के योजनाएं 4-5 दिन पूर्व देश में मॉक ड्रिल हुई थी। देश भर में सिविल डिफेंस की तैयारियां की गईं थीं,जिससे नागरिक युद्ध की स्थिति में तैयार रहे।
CISF करती है NAPP की अभेद सुरक्षा
1977 में NAPP का निर्माण कार्य शुरू हुआ था, जिसमें 1991 में परमाणु ऊर्जा केंद्र की फर्स्ट कैटेगरी की एक यूनिट की स्थापित की गई थी, NAPP की 440 मेगावाट की उत्पादन क्षमता है, 1992 में दूसरी यूनिट बनकर तैयार हुई। फिलहाल न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड द्वारा NAPP को ऑपरेट किया जा रहा है, जबकि इसकी सुरक्षा में सीआईएसएफ के जवान NAPP की सुरक्षा में तैनात रहते है। यहां CISF का अभेद सुरक्षा घेरा है, बिना अनुमति प्रवेश भी वर्जित रहता है।
मॉक ड्रिल में 44 अफसरों को जिम्मेदारी, गांवों तक होगी मॉकड्रिल
आज होने वाली सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल की प्रशासन द्वारा तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। मॉक ड्रिल को लेकर जनपद में तहसील स्तर पर विभिन्न विभागों के 44 से अधिक अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिलाधिकारी श्रुति शर्मा ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत आने वाले महत्वपूर्ण उच्च सुरक्षा वाले प्रतिष्ठान, उच्च तापीय विद्युत केन्द्र, वाणिज्यिक/औद्योगिक प्रतिष्ठान, सुरक्षा बलों, होमगार्डस, स्कूल/कालेजों, चिकित्सालय, मेडिकल कॉलेज, नेहरू युवा केन्द्र, प्रान्तीय रक्षक दलों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड एवं अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थान व ग्राम स्तर आदि पर भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुरूप बुधवार को सभी सरकारी अधिकारी-कर्मचारी एवं आम जन मानस को जागरूक करने के लिए ग्राम स्तर तक मॉक ड्रिल करें।
बुलंदशहर जनपद का इतिहास पर गौर डाले तो पूर्व में कई आतंकी संगठनों के लिए छुपने का सुरक्षित स्थान रहा है,
बुलंदशहर से रहा है आतंकियों का नाता ?
अक्तूबर 2019 में दिल्ली क्राइम ब्रांच ने कोतवाली देहात क्षेत्र से खुर्जा निवासी जाहिद को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से जुड़ा होने का आरोप में गिरफ्तार किया था, अप्रैल 2018 को डी-कंपनी के तीन शूटरों को बुलंदशहर से गिरफ्तार किया था, लगभग डेढ़ दशक पूर्व खुर्जा क्षेत्र में अबू सलेम के एक पॉटरी में छिपने का पता चला था, जिसके बाद NIA क्वांटम ने यहां छापेमारी की, लेकिन अबू सलेम टीम को चकमा दे फरार हो गया था, वर्ष 2004 में सिकंदराबाद से लश्कर-ए-तैयबा के दो संदिग्ध आतंकी पकड़े गए थे, स्याना क्षेत्र में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से जुड़े एक चिकित्सक को पकड़ा गया था, जिसे वर्ष 2016 में बुलंदशहर की अदालत ने सजा सुनाई। दिसंबर 2022 में NIA ने खुर्जा निवासी मोहम्मद शाहबाज अंसारी उर्फ शहजाद को देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने के आरोप में गिरफ्तार किया था। हालांकि बुलंदशहर की अति संवेदनशीलता को देखते हुए एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने थाना प्रभारियों और एलआईयू को विशेष सतर्कता बरतने के लिए निर्देशित किया है, साथ ही सोशल मीडिया पर भी सतर्क दृष्टि रखी जा रही है, देश विरोधी पोस्ट करने वालों और अफवाहें फैलाने वालों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई की निर्देश दिए है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge