TRENDING TAGS :
Bulandshahr News: न्यूड वीडियो कॉलिंग के पेच में फंसा रिटायर्ड फौजी, CBI अफसर बन युवती कर रही ब्लैकमेल, कराई FIR
Bulandshahr News: सोशल मीडिया पर इन दिनों न्यूड वीडियो कॉलिंग का धंधा खूब फल फूल रहा है। इस धंधे में लिप्त महिलाएं रिटायर्ड, सर्विस क्लास और व्यापारियों को देर रात टारगेट करती है। ऐसा ही एक रिटायर्ड फौजी के साथ हुआ।
न्यूड वीडियो कॉलिंग के पेच में फंसा रिटायर्ड फौजी (photo: social media )
Bulandshahr News: सोशल मीडिया पर चल रही न्यूड वीडियो कॉलिंग सर्विस के पेच में बीबी नगर थाना क्षेत्र निवासी एक रिटायर्ड फौजी ऐसा फसा कि अब युवती उसे CBI अफसर बन ब्लैकमेल कर रही है। पीड़ित रिटायर्ड फौजी का कहना है कि रात को जब युवती की वीडियो कॉल आई तो युवती न्यूड थी और फौजी अर्धनग्न , बस फिर क्या था युवती ने न्यूड वीडियो कॉल की स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर ली और अब CBI अफसर बन डिमांड पूरी न करने पर उसकी वीडियो वायरल करने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित फौजी ने बीबी नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
लेडी कॉलर और फर्जी CBI ऑफिसर की तलाश में जुटी पुलिस
सोशल मीडिया पर इन दिनों न्यूड वीडियो कॉलिंग का धंधा खूब फल फूल रहा है। इस धंधे में लिप्त महिलाएं रिटायर्ड, सर्विस क्लास और व्यापारियों को देर रात टारगेट करती है। ऐसा ही बीबी नगर थाना क्षेत्र निवासी एक रिटायर्ड फौजी के साथ हुआ। पीड़ित ने दर्ज कराई FIR में कहा कि देर रात को एक युवती की वीडियो कॉल आई, जब कॉल रिसीव की तो वो न्यूड थी, फौजी भी अर्धनग्न अवस्था में था। वीडियो कॉल पर बातचीत के दौरान कॉलर लेडी ने स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर ली और अब उसे लगातार फोन कर ब्लैकमेल कर रही है। कुछ दिन पूर्व एक युवती का फोन आया खुद को CBI ऑफिसर बताते हुए न्यूड वीडियो कॉलिंग की शिकायत दर्ज किए जाने की धमकी दी गई, कहा गया कि यदि ₹ 50000 नहीं दिए तो उसके खिलाफ FIR दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
बदनाम करने तक की धमकी
परेशान रिटायर्ड फौजी को युवती ने भी न्यूड वीडियो कॉल को वायरल कर बदनाम करने तक की धमकी दी है। परेशान रिटायर्ड फौजी ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराकर पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। खास बात ये है कि न्यूड वीडियो कॉलिंग केस में फंसा पीड़ित रिटायर्ड फौजी मानसिक रूप से परेशान है। स्याना के सीओ प्रखर पांडेय ने बताया कि पुलिस कॉलर लेडी का पता लगाने में जुटी है। उन्होंने लोगों से अनजान वीडियो कॉल रिसीव न करने की अपील भी की है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge