TRENDING TAGS :
Bulandshahr News: ब्लैक सैटरडेः हत्या, आत्महत्या और हादसे में तीन लोग काल के गाल में समाएं
Bulandshahr News: जहांगीराबाद में विक्रम(50) की अज्ञात हत्यारों ने गला रेतकर हत्या कर दी, जब कि स्याना में नंदकिशोर (62) का शव पेड़ पर लटका मिला।
bulandshahr news
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद में शनिवार की सुबह एक-एक कर तीन लोगों की मौत की खबर लेकर आई। जहांगीराबाद में विक्रम(50) की अज्ञात हत्यारों ने गला रेतकर हत्या कर दी, जब कि स्याना में नंदकिशोर (62) का शव पेड़ पर लटका मिला। तो वहीं स्याना में हाइवे पर एक अज्ञात वाहन ने अज्ञात व्यक्ति को टक्कर मार मौत के घाट उतार दिया। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, थाना पुलिस मामलों की जांच में जुटी है।
जहांगीराबाद में विक्रम की गला रेत हत्या, हत्यारे फरार
जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के गांव टिटौटा निवासी विक्रम (50) पुत्र करन की गला रेतकर हत्या कर दी गई, मृतक का शव शनिवार की सुबह गांव करैथा के रजवाहे के पास मिला, विक्रम की हत्या की जानकारी पाकर परिवार जनों में मच गया मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस से हथियारों का पता लगा उनकी गिरफ्तारी की मांग की अनूपशहर के सीओ रामकरन सिंह ने बताया कि अभी तक तहरीर नहीं मिली है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है। खुलासे को पुलिस टीमें गठित की गई हैं।
स्याना में पेड़ पर लटका मिला नंदकिशोर, पुलिस हत्या और आत्महत्या की जांच में जुटी
वहीं शनिवार की सुबह स्याना कोतवाली क्षेत्र के गांव बिगरूऊ में स्थित आम के बाग में एक पेड़ नंन्द किशोर (62) का शव लटका मिला। नंदकिशोर की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के घुटने जमीन से छुए होने के कारण परिजन हत्या की आशंका जता रहे है। सीओ प्रखर पांडेय ने बताया कि घटनास्थल का पुलिस और फोरेंसिक विभाग की टीम ने निरीक्षण किया। मृतक के शव का पंचनामा पर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है। प्रथम दृष्टया गृह कलेश के चलते आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है।
स्याना में हिट - रन का केस
वही स्याना में हिट एंड रन का केस भी सामने आया है शनिवार की सुबह पता चला कि गढ़ बुलंदशहर हाईवे पर स्याना कोतवाली क्षेत्र में स्थित आनंदा डेयरी के पास एक अज्ञात वाहन ने एक अज्ञात राहगीर को टक्कर मार दी और फरार हो गया। व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस मृतक की शिनाख्त करने में जुटी है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge