Chandauli News: विधान सभा में चर्चा के बाद जागा प्रशासन, गंगा कटान को लेकर सपा विधायक संग किया निरीक्षण

Chandauli News: सकलडीहा के सपा विधायक संग अधिकारियों ने तीरगांवा हसनपुर में पिछले वर्ष भी कटान रोकने के लिए निरीक्षण किया था।लेकिन अधिकारीयो द्वारा गलत रिपोर्ट लगा दिया गया था कि यहां कटान नही है ।

Ashvini Mishra
Published on: 18 May 2025 7:15 PM IST
Chandauli News: विधान सभा में चर्चा के बाद जागा प्रशासन, गंगा कटान को लेकर सपा विधायक संग किया निरीक्षण
X

Chandauli News

Chandauli News: चंदौली जनपद के सकलडीहा विधान सभा क्षेत्र के तीरगांवा हसनपुर में गंगा में कटान से समाहित हुए मकानों,चहनियां सिंगहा में बाण गंगा की पानी की निकासी की समस्या,विधायक के प्रयास से टाण्डाकला में कटान रोकने के लिए गंगा किनारे लग रहे पत्थर का निरीक्षण सकलडीहा के विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने सिचाई विभाग के मुख्य अभियंता सोन वाराणसी सिंद्धार्थ सिंह के साथ किया । इसके अलावा ड्रेनों,नहरों की सफाई और रेगुलेटर लगाने की भी चर्चा किया। तीरगांवा हसनपुर में कटान से कई लोगो का घर गंगा में समाहित हो चुका है।

दरअसल सकलडीहा के सपा विधायक संग अधिकारीयो ने तीरगांवा हसनपुर में पिछले वर्ष भी कटान रोकने के लिए निरीक्षण किया था।लेकिन अधिकारीयो द्वारा गलत रिपोर्ट लगा दिया गया था कि यहां कटान नही है । इस समस्या को विधायक ने विधान सभा मे भी उठाया था । जिस पर पुनः निरीक्षण कर मामले का संगठन लेने का निर्देश दिया गया था।निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम चहनियां सिंगहा में बाण गंगा नदी से इस पार से उस पार पानी निकासी के लिए चर्चा किया गया ।

विधायक संग निरीक्षण के दौरान सिचाई विभाग द्वारा जमीन पर मकान बनवाने पर मुख्य अभियंता ने एक्सीयन को जमीन नापी कर अतिक्रमण खाली कर प्रोजेक्ट बनवाने का निर्देश दिया । उसके बाद तीरगांवा हसनपुर में गंगा में समाहित हुए मकानों का जायजा लेकर यहां भी पत्थर लगाने के लिए जल्द प्रोजेक्ट तैयार करने का निर्देश अधिकारीयो को दिया ।

वही टाण्डा में विधायक के पहल पर याचिका समिति द्वारा कटान रोकने के लिए लग रहे पत्थर का निरीक्षण किया । वही भुसौला में रेगुलेटर लगाने और नहरों -ड्रेनों की बरसात के पूर्व साफ सफाई कराने का निर्देश दिया । इस दौरान विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव टाण्डा और तीरगांवा हसनपुर में लोगो के मकान गंगा में समा चुका है । इसे रोकने का प्रयास निरंतर जारी है । यहां 500 मीटर गंगा किनारे पत्थर लगाना है । अभी 195 मीटर लगभग 4 करोड़ की लागत से बन रहा है । अभी 300 मीटर का प्रोजेक्ट बनकर जायेगा । हसनपुर में भी जल्द कार्य शुरू होगा ।

इस दौरान अधीक्षण अभियंता ज्ञान चंद सिंह,अधिशाषी अभियंता बंधी डिवीजन वाराणसी महेंद्र सिंह, जिला सहकारी बैंक डायरेक्टर राजीव सिंह"मुन्ना" सुभाष यादव,जिला पंचायत सदस्य रविन्द्र यादव,शुभम चौहान,फजल खान,प्रमोद यादव,आनन्द सोनकर आदि उपस्थित रहे ।

1 / 2
Your Score0/ 2
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!