TRENDING TAGS :
Chandauli: बनारस से फर्जी तरीके से जीत कर मोदी बने प्रधानमंत्री, अजय राय बोले-अब जनता हो गई जागरूक
Chandauli News: कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया।
अजय राय (photo: social media )
Chandauli News: चंदौली जनपद के सैयदराजा शहीद स्मारक पर स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ते हुए 28 अगस्त 42 में शहादत देने वाले वीर सपूतों को याद करने जा रहे, कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का पंडित दीनदयाल नगर (मुगलसराय) में भव्य स्वागत हुआ। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से नारीबाजी करते हुए प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अब जनता जागरुक हो रही है जनता कह रही है "वोट चोर, गद्दी छोड़ "वोट जागरूकता यात्रा में राहुल गांधी को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। जिसका परिणाम रहा की बिहार में स्वास्थ्य मंत्री मंडल पांडे को जनता द्वारा दौड़ाया गया।यही नहीं मुख्यमंत्री के क्षेत्र में मंत्री श्रवण कुमार को भी जनता ने दौड़ा लिया,गाड़ी बदल कर भागना पड़ रहा है।
वोट चोरों को जनता दौड़ा रही
अब राहुल गांधी के जागरूकता की देन है कि वोट चोरों को जनता दौड़ा रही है, वोट चोरी करके भाजपा सत्ता में बैठी है। और उसको जनता के समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। वोट चोरी का मै भी एक प्रमाण हूं, 2024 के लोकसभा चुनाव में मै बनारस से दोपहर 1:00 बजे तक जीत रहा था, लेकिन उसके बाद चुनाव आयोग और अधिकारी मिलकर वोट चोरी के माध्यम से मुझे हराया गया और मोदी फर्जी तरीके से जीत का प्रधानमंत्री बने।
भाजपा ने हिंदू मुसलमान का नारा देखकर आपस में वैमनस्यता खड़ा करके अपनी सरकार बनाई और जनता महंगाई बेरोजगारी से जूझ रही है उस मुद्दों को दबा दिया है।
ठगा महसूस कर रही जनता
जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रही है, जिसका आक्रोश दरभंगा में प्रधानमंत्री की सभा के दौरान भी देखने को मिला। प्रधानमंत्री के सभा के दौरान जनता ने प्रधानमंत्री को आईना दिखाते हुए अब शब्दों से नवाजा,अब जनता चुप रहने वाली नहीं है। जनता की आंखों पर पर्दा डालकर वोट लेने वाले भाजपाइयों एवं उनके मंत्रियों को अब जनता दौड़ा रही है और आने वाले चुनाव में सबक भी सिखाएगी ।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सैयदराजा में प्रति वर्ष 28 अगस्त को होने वाले शहादत दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। पंडित दीनदयाल नगर(मुगलसराय) में मीडिया से उन्होंने बातचीत किया उनके साथ कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। नगर में प्रदेश अध्यक्ष का जम कर स्वागत किया गया। कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी करते हुए माला पहन कर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ अन्य लोगों से मुलाकात कर कुशल क्षेम भी पूछा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!