Chandauli News: दो पक्षों के बीच विवाद के बाद पथराव व उपद्रव, जानें पूरा मामला

Chandauli News: पुलिस ने वायरल वीडियो और घटनास्थल की स्थिति को देखते हुए स्वतः संज्ञान लेते हुए दोनों पक्षों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Ashvini Mishra
Published on: 1 Oct 2025 6:09 PM IST
X

Chandauli News: चंदौली जनपद के सदर थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर गांव में सोमवार को दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने देखते ही देखते उग्र रूप ले लिया। पथराव और उपद्रव की घटनाओं से गांव में अफरा-तफरी मच गई। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पक्ष द्वारा खुलेआम तांडव मचाते हुए देखा जा सकता है।

वायरल वीडियो में कुछ लोग हाथों में लाठी-डंडे और पत्थर लिए हुए सड़कों पर उत्पात मचाते नजर आ रहे हैं। गांव में माहौल तनावपूर्ण बना रहा, हालांकि पुलिस ने समय रहते मोर्चा संभाल लिया, जिससे बड़ी घटना टल गई।

पुलिस ने वायरल वीडियो और घटनास्थल की स्थिति को देखते हुए स्वतः संज्ञान लेते हुए दोनों पक्षों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पहले ही अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस को सूचना दी थी

इस मामले में पीड़ित पक्ष का आरोप है कि उन्होंने पहले ही अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस को सूचना दी थी, विवाद भी दूर लोगो से है हम लोगों के परिजनों पर कार्रवाई की जा रही है।हम लोगों ने पुलिस को सूचना दिया था और हम पीड़ितों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। जबकि दूसरी पक्ष द्वारा घर पर चढ़कर पत्थर बाजी लाठी डंडे से प्रहार किया गया और दरवाजे पर खड़ी मोटरसाइकिल ट्रैक्टर आदि को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया। पीड़ित पक्ष ने मांग की है कि वीडियो और जांच के आधार पर निष्पक्ष कार्रवाई की जाए।

मामले पर सीओ सदर देवेंद्र कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया गया है। दोनों पक्षों से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक पक्ष का बनाया हुआ वीडियो वायरल हो रहा है,जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।


चबूतरे को लेकर विवाद

उन्होंने यह भी बताया कि विवाद की जड़ एक सीसी रोड पर बनाए जा रहे चबूतरे को लेकर थी, जिसे दूसरे पक्ष द्वारा रात के समय निर्माण किया जा रहा था। इसी को लेकर विवाद हुआ।

1 / 3
Your Score0/ 3
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!