Chandauli News: चंदौली में कंटेनर ने पीएसी दीवान समेत दो को रौंदा, दोनों की मौत से मचा हड़कंप

Chandauli News: अलीनगर थाना क्षेत्र के कटरिया हाईवे पर कंटेनर की टक्कर से पीएसी दीवान राजेश कुमार और उनके मित्र अफजल की मौत, चालक फरार, पुलिस ने कंटेनर पकड़ा।

Ashvini Mishra
Published on: 8 Sept 2025 10:29 PM IST
Container rounds two including PAC Diwan in Chandauli, both killed in child assault
X

चंदौली में कंटेनर ने पीएसी दीवान समेत दो को रौंदा, दोनों की मौत से मचा हड़कंप (Photo- Newstrack)

Chandauli News: चंदौली जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र के कटरिया में नेशनल हाईवे 19 पर सायंकर रामनगर पीएसी में तैनात दीवान राजेश कुमार अपने मित्र अफजल के साथ हाईवे से कटारिया की तरफ आ रहे थे कि इस दौरान पीछे से आ रही कंटेनर है बाइक सवार दोनों को रौद दिया जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने कंटेनर का पीछा कर अपने कब्जे में ले लिया लेकिन चालक मौके से प्यार हो गया।

दोनों शवों को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

आप को बता दें कि अलीनगर थाना क्षेत्र के कटरिया नेशनल हाईवे पर उस समय हड़कंप मच गया जब रामनगर पीएससी में तैनात दीवान राजेश कुमार अपने मित्र अफजल के साथ बाइक से आ रहे थे। उस दौरान पीछे से आ रही कंटेनर में दोनों बाइक सवारों को रौद दिया, घटना के बाद आसपास के लोग बचाने के लिए दौड़े, लेकिन तब तक दोनों बाइक सवारों की मौत हो गई। पुलिस को तत्काल घटना की सूचना दी गई,पुलिस ने पीछा करके कंटेनर को रोका लेकिन तब तक चालक गाड़ी खड़ा कर के फरार हो चुका था।

पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में ले लिया है। इस संबंध में अलीनगर थाना अध्यक्ष अनिल कुमार पांडे ने बताया कि पीएससी में तैनात दीवान राजेश कुमार अपने मित्र के साथ रामनगर से मोटरसाइकिल से हाईवे पर कटारिया की तरफ आगे बढ़ रहे थे कि पीछे से कंटेनर ने टक्कर मार दी। इससे दो लोगों की मौत हो गई शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है,जबकि कंटेनर को कब्जे में ले लिया गया है चालक की खोजबीन की जा रही है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!