TRENDING TAGS :
Hardoi News: सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत, डंपर चालक फरार, जाँच में जुटी पुलिस
Hardoi News: घटना बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र की है जहां कटरा बिल्हौर राज्यमार्ग पर कुथलूपुर गांव के पास भीषण सड़क हादसा हो गया।
Hardoi News
Hardoi News: जनपद में भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब बाइक सवार दोनों युवक कटरा बिल्हौर राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर जा रहे थे कि तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर से टकरा गई।हादसा इतना भीषण था की बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतक युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
हादसे के बाद डंपर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने डंपर को जप्त कर लिया है घटना की जानकारी लगते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस डंपर चालक की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही डंपर चालक को गिरफ्तार कर मामले में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।
तेज रफ्तार के चलते हुआ हादसा
घटना बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र की है जहां कटरा बिल्हौर राज्यमार्ग पर कुथलूपुर गांव के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों की शिनाख्त प्रदीप पुत्र दीनदयाल और जुगल किशोर पुत्र करण निवासी ग्राम सखेड़ा थाना सांडी के रूप में हुई है। दोनों युवक किसी कार्य से जा रहे थे कि तभी यह हादसा घटित हो गया।
चश्मदीदों के मुताबिक बाइक और डंपर की आमने-सामने हुई टक्कर से दो युवकों की मौत हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों युवकों के शव को कब्जे में लेकर मर्चरी में रखवा दिया है। परिजनों के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने डंपर चालक के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर लिया है और मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है।
बिलग्राम का कटरा बिल्हौर राज्यमार्ग लगातार हादसे का राज्यमार्ग बन गया है। आए दिन इस राजमार्ग पर होने वाले हादसे में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं लेकिन इस संदर्भ में प्रशासनिक अधिकारी कोई भी संज्ञान नहीं ले रहे हैं। यातायात को लेकर लगातार जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है लेकिन फिर भी जनपद में इन अभियानों का कोई भी असर नहीं दिख रहा है।जनपद में होने वाले ज्यादातर सड़क हादसे तेज रफ्तार के चलते घटित हो रहे हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!