TRENDING TAGS :
Chandauli News: चंदौली में गंगा नहाते समय किशोर की डूबकर मौत, एनडीआरएफ ने बरामद किया शव
Chandauli News: मुगलसराय थाना क्षेत्र के शिवाला घाट पर दोस्तों संग नहाने पहुंचे 15 वर्षीय छात्र की गहरे पानी में डूबने से मौत, गोताखोरों ने शव निकाला।
चंदौली में गंगा नहाते समय किशोर की डूबकर मौत, एनडीआरएफ ने बरामद किया शव (Photo- Newstrack)
Chandauli News: चंदौली जिले मुगलसराय थाना के शिवाला पुलिस चौकी क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में 15 वर्षीय किशोर की गंगा नदी में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान जैतपुरा बड़ी बाजार वाराणसी निवासी मुहम्मद अरशद के रूप में हुई है, जो नेशनल इंटर कॉलेज में कक्षा 9 का छात्र बताया जा रहा है।
आप को बता दें कि सोमवार शाम को मुहम्मद अरशद अपने पांच दोस्तों के साथ गंगा नदी में नहाने आया था। नहाते समय अचानक वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे। घटना की जानकारी तुरंत स्थानीय लोगों के माध्यम से प्रशासन को दी गई।
सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया। पुलिस के साथ-साथ स्थानीय गोताखोर और एनडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पर जुट गई और किशोर की तलाश शुरू की गई। देर शाम तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा, और काफी मशक्कत के बाद अरशद का शव नदी से बरामद कर लिया गया।
हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। माता-पिता और परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। गंगा में इन दिनों बाढ़ का पानी बढ़ा हुआ है जिसके कारण नए लोगों को पानी में अंदाजा नहीं है कहां गहरा है। उसी का परिणाम रहा की दोस्तों के साथ आया हुआ किशोर गहरे पानी में चला गया और डूबने से मौत हो गई।
मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और किशोर के दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि हादसे की पूरी जानकारी सामने आ सके। मौके पर क्षेत्रीय विधायक रमेश जायसवाल और प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!