Chandauli News: 11.7 किलो गांजा के साथ 60 वर्षीय तस्कर गिरफ्तार, प्रयागराज ले जाने की थी तैयारी

Chandauli News: चंदौली पुलिस ने बिहार से प्रयागराज ले जा रहे 60 वर्षीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 11.7 किलो गांजा बरामद, एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज।

Sunil Kumar
Published on: 9 Oct 2025 10:12 PM IST
60-year-old smuggler arrested with 11.7 kg of ganja, was about to be taken to Prayagraj
X

11.7 किलो गांजा के साथ 60 वर्षीय तस्कर गिरफ्तार, प्रयागराज ले जाने की थी तैयारी (Photo- Newstrack)

Chandauli News: चंदौली पुलिस ने अवैध गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक 60 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके पास से लगभग 11 किलो 700 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के सख्त निर्देश पर की गई, जिसका मकसद जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाना है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रयागराज के निवासी के रूप में हुई है, जो पूछताछ में सामने आया कि वह यह गांजा बिहार से लाकर प्रयागराज में छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर बेचने की फिराक में था।

गांजा तस्करी पर पुलिस की सख्ती

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने जिले में गांजा और अन्य मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए विशेष निर्देश जारी किए थे। इसी के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक (सदर) अनन्त चन्द्रशेखर और क्षेत्राधिकारी (PDDU नगर) कृष्ण मुरारी शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में यह ऑपरेशन चलाया गया। थाना अलीनगर के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम को मुखबिरों से सटीक सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर, पुलिस टीम ने गुरुवार, 9 अक्टूबर 2025 की सुबह लगभग 3:38 बजे गोधना अंडरपास के पास घेराबंदी की।

गिरफ्तारी और बरामदगी

गोधना अंडरपास से 60 से 70 मीटर आगे एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में खड़ा दिखाई दिया। पुलिस ने उसे तुरंत पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास मौजूद बैग से 11.700 किलोग्राम नाजायज गांजा बरामद हुआ।

गिरफ्तार व्यक्ति से जब नाम-पता पूछा गया तो उसने अपनी पहचान उमेश चन्द्र गुप्ता (उम्र करीब 60 वर्ष) के रूप में बताई। वह प्रयागराज जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के मसूरांबाद गांव का रहने वाला है।

पुलिस ने बरामद गांजा और गिरफ्तार अभियुक्त के आधार पर, उसके खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम (NDPS Act) की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा (मु.अ.सं. 490/2025) दर्ज कर लिया है। अब आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

तस्कर का खुलासा: ऐसे होता था कारोबार

गिरफ्तार आरोपी उमेश चन्द्र गुप्ता ने पुलिस पूछताछ में गांजा तस्करी के अपने तरीके का खुलासा किया। उसने बताया कि वह यह गांजा बिहार से सस्ते दामों पर खरीदकर लाता था। वह ट्रेन के जरिए गांजा लेकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय (PDDU) नगर स्टेशन तक आया था।

उसने आगे बताया कि चूंकि उसे प्रयागराज जाने के लिए उस समय कोई ट्रेन नहीं मिली, इसलिए वह किसी साधन की तलाश में हाईवे के किनारे खड़ा था, तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उमेश ने बताया कि वह इस गांजे को प्रयागराज ले जाकर छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर घूम-घूम कर बेचता था।

इस कारोबार से उसे काफी मुनाफा होता था, जिससे वह अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि इस अंतर-राज्यीय तस्करी के पीछे और कौन-कौन लोग शामिल हैं।

इस गिरफ्तारी और भारी मात्रा में गांजा बरामदगी से चंदौली पुलिस ने जिले में नशाखोरी और अवैध कारोबार को बड़ा झटका दिया है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय के अलावा उप- निरीक्षक अनिल कुमार यादव, उप-निरीक्षक अमित कुमार सिह, हेड कांस्टेबल श्रीकृष्ण और कांस्टेबल राहुल सिह शामिल थे।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!