×

Chandauli News: मछली पकड़ने गए राजगीर की पोखरे में डूबने से दर्दनाक मौत

Chandauli News: घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पोखरे में डूबे सुरेश को बाहर निकाला। आनन-फानन में उन्हें पीपी सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की हर संभव कोशिश की।

Sunil Kumar
Published on: 10 July 2025 5:38 PM IST
Chandauli News: मछली पकड़ने गए राजगीर की पोखरे में डूबने से दर्दनाक मौत
X

मछली पकड़ने गए राजगीर की पोखरे में डूबने से दर्दनाक मौत  (photo: social media )

Chandauli News: मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के नई बस्ती में गुरुवार को एक दुखद घटना सामने आई। यहां स्थित दामोदर दास के पोखरे में मछली पकड़ने गए एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान सुरेश चौहान (45 वर्ष) के रूप में हुई है, जो पेशे से राजगीर मिस्त्री ठेकेदार थे। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।

स्थानीय लोगों ने निकाला शव, अस्पताल में मृत घोषित

घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पोखरे में डूबे सुरेश को बाहर निकाला। आनन-फानन में उन्हें पीपी सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की हर संभव कोशिश की। हालांकि, तमाम प्रयासों के बावजूद सुरेश को मृत घोषित कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुरेश मछली पकड़ने के लिए पोखरे में गए थे, तभी अचानक उनका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में जा गिरे।

परिवार में पसरा कोहराम, चार बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

सुरेश चौहान अपने पीछे दो बेटे - राजा और राम बाबू, और दो बेटियां छोड़ गए हैं। उनकी बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है, जबकि छोटी बेटी अभी अविवाहित है। परिवार का भरण-पोषण करने वाले सुरेश की असामयिक मृत्यु से उनके कच्चे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस ने शुरू की जांच, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

घटना की सूचना मिलते ही मुगलसराय कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाल गगन राज सिंह और इंस्पेक्टर क्राइम चंद्र केश शर्मा ने घटनास्थल का मुआयना किया और आसपास के लोगों से पूछताछ कर जानकारी जुटाई। इंस्पेक्टर गगनराज सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला पैर फिसलने से डूबकर हुई मौत का लग रहा है। उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गहन जांच कर रही है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!