TRENDING TAGS :
Chandauli News: पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गोवंश तस्करी और अवैध शराब ले जा रहे पाँच तस्कर गिरफ्तार
Chandauli News: चंदौली में पुलिस ने 9 गोवंश तस्करी और 26.2 लीटर अवैध शराब के साथ 5 तस्करों को पकड़ा। बिहार चुनाव से पहले सुरक्षा अभियान तेज।
गोवंश तस्करी और अवैध शराब ले जा रहे पाँच तस्कर गिरफ्तार (photo: social media )
Chandauli News: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पशु तस्करी और अवैध शराब की तस्करी के दो अलग- अलग मामलों का खुलासा किया है। बिहार चुनाव को देखते हुए चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के तहत, कंदवा थाना पुलिस ने एक पिकअप वैन से क्रूरतापूर्वक लादे गए 9 गोवंश (गाय, बछड़ा और बैल) को बचाया और एक तस्कर को गिरफ्तार किया। वहीं, अलीनगर पुलिस और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने चार शराब तस्करों को अवैध अंग्रेजी और देशी शराब की बड़ी खेप (कुल 26.2 लीटर) के साथ पकड़ा है। ये सभी तस्कर गोवंश और शराब को वध/बिक्री के लिए बिहार ले जा रहे थे। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास रहा है, जिस पर पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
क्रूरतापूर्वक वध हेतु ले जाए जा रहे 9 गोवंश बरामद
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर, बिहार चुनाव के मद्देनज़र उत्तर प्रदेश-बिहार सीमा पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में, 18 अक्टूबर 2025 को कंदवा थाना पुलिस टीम संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि जमानियां की ओर से सुढ़ना गांव के रास्ते एक पिकअप वाहन में गोवंशों को भरकर वध के लिए बिहार ले जाया जाने वाला है।
भागने की कोशिश और एक तस्कर गिरफ्तार
सूचना मिलते ही, पुलिस टीम सुढ़ना तिराहे पर मेन रोड पर चेकिंग करने लगी। कुछ ही देर में एक पिकअप वैन तेज़ रफ़्तार से आती दिखी। पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने रुकने के बजाय जानबूझकर गाड़ी की रफ़्तार और बढ़ा दी और पुलिसकर्मियों को टक्कर मारने की नीयत से गाड़ी उनकी तरफ बढ़ा दी। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह अपनी जान बचाई और तुरंत पीछा किया।
पीछा करने पर, वाहन में बैठे तीन व्यक्ति उतरकर खेतों के रास्ते भागने लगे। पुलिस टीम ने दौड़ाकर एक व्यक्ति को पकड़ लिया, जबकि दो अन्य भागने में सफल रहे। गिरफ्तार किए गए तस्कर की पहचान सिकन्दर कुमार (उम्र करीब 20 वर्ष, निवासी गाजीपुर) के रूप में हुई है।
गोवंशों की बरामदगी और कानूनी कार्रवाई
पकड़ी गई पिकअप वैन (नंबर UP 50 DT 5661) की जाँच करने पर, उसमें क्रूरतापूर्वक लादे गए कुल 9 गोवंश (3 गाय, 1 बछड़ा और 5 बैल) बरामद हुए। पुलिस ने सिकन्दर कुमार के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता निवारण अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और कानूनी कार्रवाई कर रही है।
गैंगस्टर पर लगे हैं गंभीर आरोप
गिरफ्तार सिकन्दर कुमार एक शातिर अपराधी है, जिसका आपराधिक इतिहास रहा है। उस पर पहले भी गोवध और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा, वह गैंगस्टर अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत भी वांछित है, जो उसकी संगठित अपराधों में संलिप्तता को दर्शाता है।
अवैध शराब तस्करी: चार अभियुक्त गिरफ्तार, 26.2 लीटर शराब जब्त
अलीनगर पुलिस और आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई
एक अन्य महत्वपूर्ण कार्रवाई में, पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर शराब तस्करी को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत, अलीनगर पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की।
लोको कॉलोनी से तस्करों की गिरफ्तारी
18 अक्टूबर 2025 को, अलीनगर थाना क्षेत्र के लोको कॉलोनी स्थित अस्पताल के पास से चार व्यक्तियों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। ये सभी अभियुक्त बिहार के विभिन्न जिलों (पटना, बक्सर, रोहतास और भोजपुर) के निवासी हैं और अवैध रूप से शराब को बिहार ले जा रहे थे।
बरामद अवैध शराब का विवरण
इन चारों तस्करों के पास से कुल 26.2 लीटर अवैध अंग्रेजी और देशी शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 30,000 रुपये है।
सुधांशु कुमार (उम्र 29) और अतुल कुमार (उम्र 20) के बैग से 8PM ब्रांड की अंग्रेजी शराब के कुल 70 टेट्रा पैक (प्रत्येक 180 ML) बरामद हुए।
अरुण कुमार (उम्र 34) और राकेश कुमार (उम्र 19) के पास से ब्लू लाइम ब्रांड की देशी शराब के कुल 68 टेट्रा पैक (प्रत्येक 200 ML) जब्त किए गए।
आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने इन चारों तस्करों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। इस कार्रवाई में अलीनगर थाना पुलिस टीम के साथ आरपीएफ के अधिकारी और जवान भी शामिल थे।
चंदौली पुलिस की इन दो बड़ी कार्रवाइयों से स्पष्ट होता है कि जिला पुलिस, बिहार चुनाव को ध्यान में रखते हुए, अंतरराज्यीय अपराधों (गोवंश तस्करी, अवैध शराब तस्करी) पर लगाम लगाने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है। पुलिस का यह सफल अभियान अपराधियों में भय पैदा करेगा और क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहायक सिद्ध होगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!