TRENDING TAGS :
Chandauli: चंदौली पुलिस की बड़ी कार्रवाई: बलुआ व अलीनगर में दो वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार
Chandauli News: चंदौली पुलिस ने बलुआ और अलीनगर थानों की मदद से दो वांछित वारंटी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, न्यायालय के आदेशों की अवहेलना पर सख्त कार्रवाई।
चंदौली पुलिस की कार्रवाई: बलुआ व अलीनगर में दो वारंटी गिरफ्तार (photo: social media )
Chandauli News: चंदौली पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के सख्त निर्देश पर जिले में वारंटी और वांछित अपराधियों की धरपकड़ का अभियान तेज़ हो गया है। इसी क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनंत चंद्रशेखर और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, बलुआ और अलीनगर पुलिस टीम ने दो अलग-अलग वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। ये अभियुक्त लंबे समय से विभिन्न न्यायालयों द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट (NBW) और रिकवरी वारंट में वांछित थे। पुलिस की इस कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि न्यायालय के आदेशों की अनदेखी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध अब आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
वारंटी अभियुक्त पर न्यायालय के दो मामले
बलुआ थाना क्षेत्र में पुलिस टीम ने मोहम्मद दिलशान हाशमी नाम के एक वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी थानाध्यक्ष बलुआ अतुल कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा की गई। मोहम्मद दिलशान हाशमी पुत्र मुल्ला हाशमी, निवासी ग्राम नदेशर/मारूफपुर, बलुआ थाना, चंदौली, दो अलग-अलग मामलों में न्यायालय द्वारा जारी वारंट में वांछित था:
पहला वारंट:प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, चंदौली द्वारा जारी एनबीडब्लू/रिकवरी वारंट, जो प्रकीर्ण वाद संख्या 95/2025, धारा 147 बीएनएसएस, थाना धानापुर, जनपद चंदौली से संबंधित था।
दूसरा वारंट: प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, चंदौली द्वारा जारी एनबीडब्लू/रिकवरी वारंट, जो प्रकिर्ण वाद संख्या 729/2023, धारा 128 सीआरपीसीस, थाना बलुआ, जनपद चंदौली से संबंधित था।
इन दोनों ही मामलों में न्यायालय ने दिलशान हाशमी के खिलाफ गिरफ्तारी या रिकवरी का आदेश जारी किया था।
ऐसे हुई गिरफ्तारी
थानाध्यक्ष बलुआ अतुल कुमार के कुशल नेतृत्व में गठित टीम ने गोपनीय सूचना के आधार पर अभियुक्त मो. दिलशान हाशमी के घर, नदेशर/मारूफपुर पर अचानक दबिश दी। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई के कारण अभियुक्त को भागने का मौका नहीं मिला और उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
बलुआ गिरफ्तारी टीम
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार के साथ उप-निरीक्षक अमित सिंह और कॉन्स्टेबल सुग्रीव चौरसिया शामिल थे। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
दूसरा मामला: अलीनगर पुलिस की त्वरित कार्रवाई
मिर्ज़ापुर के केस में वारंटी गिरफ्तार
चंदौली में वारंटियों की गिरफ्तारी के अभियान के तहत, अलीनगर पुलिस ने भी एक बड़ी सफलता हासिल की। प्रभारी निरीक्षक अलीनगर अनिल कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में, अलीनगर पुलिस टीम ने 35 वर्षीय वारंटी अभियुक्त अशोक कुमार को उसके सिरसी स्थित घर से गिरफ्तार किया।
यह गिरफ्तारी अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनंत चंद्रशेखर और क्षेत्राधिकारी पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर कृष्ण मुरारी शर्मा के मार्गदर्शन में की गई।
गिरफ्तारी का कारण
गिरफ्तार अभियुक्त अशोक कुमार पुत्र दशरथ, निवासी सिरसी, थाना अलीनगर, चंदौली, मिर्जापुर जिले के एक मामले में माननीय न्यायालय चंदौली द्वारा जारी वारंट में वांछित था। यह मामला मुक़दमा संख्या 140/16, धारा 125(3) दण्ड प्रक्रिया संहिता (Cr.P.C.), थाना अहरौरा, जनपद मिर्ज़ापुर से संबंधित था। धारा 125(3) दं.प्र.सं. आमतौर पर भरण-पोषण (Maintenance) के आदेश का पालन न करने पर सजा या जुर्माने से संबंधित होती है।
पुलिस टीम और आगामी कार्यवाही
अलीनगर पुलिस टीम ने शनिवार, 18 अक्टूबर, 2025 को सिरसी गांव में दबिश देकर वारंटी अशोक कुमार को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय के साथ उप-निरीक्षक अमित सेन सिंह और कॉन्स्टेबल राजेन्द्र यादव शामिल थे।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार वारंटी के आपराधिक इतिहास की पुष्टि हो चुकी है और अब उसके विरुद्ध आगे की आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियान रहेगा जारी
चंदौली पुलिस द्वारा की गई इन गिरफ्तारियों से यह स्पष्ट है कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर जिले में वारंटी और फरार अपराधियों के खिलाफ अभियान पूरी सख्ती से जारी रहेगा। न्यायालय के आदेशों का पालन न करने वाले या अपराधों में वांछित लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। इन गिरफ्तारियों से यह संदेश भी जाता है कि कानूनी प्रक्रिया से भागना संभव नहीं है। पुलिस आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रखने की बात कह रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!