TRENDING TAGS :
Chandauli News : चंदौली में 27 लीटर अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
Chandauli News : चंदौली पुलिस ने 27 लीटर अवैध शराब के साथ तस्कर रौशन कुमार को गिरफ्तार कर तस्करी पर कड़ा शिकंजा कसा।
Chandauli Police Busts Illegal Liquor ( Image From Social Media )
Chandauli News: चंदौली जिले में अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के सख्त निर्देशों के बाद, अलीनगर पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की संयुक्त टीम ने अभियान चलाकर एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो अक्सर त्योहारों और चुनावों के समय बढ़ जाता है। गिरफ्तार किए गए आरोपी के कब्जे से कुल 27 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग 30,000 रुपये है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
संयुक्त अभियान और गिरफ्तारी की डिटेल्स
पुलिस अधीक्षक चंदौली, आदित्य लांग्हे ने जिले में शराब तस्करी पर प्रभावी ढंग से रोक लगाने के लिए विशेष निर्देश दिए थे। इसी के अनुपालन में, अपर पुलिस अधीक्षक सदर, अनन्त चन्द्रशेखर (आई.पी.एस.) और क्षेत्राधिकारी PDDU नगर, कृष्ण मुरारी शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में यह ऑपरेशन चलाया गया।
अलीनगर के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम और आरपीएफ की टीम ने मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। यह गिरफ्तारी लोको कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर के पास से की गई।
तस्कर की पहचान और बरामदगी
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त की पहचान रौशन कुमार के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 24 वर्ष है। वह बिहार के रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र के आलमपुर गाँव का निवासी है।रौशन कुमार के पास से 8PM ब्रांड के अंग्रेजी शराब के 150 टेट्रा पैक बरामद हुए हैं। प्रत्येक टेट्रा पैक में 180 ML शराब थी, जिसका कुल योग 27 लीटर बनता है।यह शराब संभवतः पड़ोसी राज्य बिहार में ले जाने के लिए थी, जहाँ शराबबंदी लागू है, और वहाँ यह ऊंचे दामों पर बेची जाती। पुलिस ने इस कार्रवाई से अवैध शराब के अंतर्राज्यीय व्यापार की एक कड़ी को तोड़ने में सफलता हासिल की है।
कानूनी कार्रवाई शुरू
पुलिस ने रौशन कुमार के खिलाफ धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा संख्या 559/2025 दर्ज कर लिया है। इस अधिनियम के तहत, अवैध शराब का निर्माण, बिक्री या परिवहन करना एक गंभीर अपराध है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह शराब कहाँ से लाई गई थी और इस तस्करी नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।
गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय, उप-निरीक्षक देवेशचन्द्र तिवारी और होम गार्ड अमरनाथ मौर्य (अलीनगर थाना) के साथ-साथ आरपीएफ से सहायक उप-निरीक्षक अजय कुमार साहनी और आरक्षी प्रिंस कुमार शामिल थे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


