TRENDING TAGS :
Chandauli News:यातायात अलर्ट: कार्तिक पूर्णिमा और देव दीपावली के लिए चंदौली में रूट डायवर्जन
Chandauli News: कार्तिक पूर्णिमा और देव दीपावली पर बढ़ती भीड़ और वीवीआईपी आवाजाही को देखते हुए चंदौली पुलिस ने 05 नवंबर 2025 की रात 01:00 बजे से 06 नवंबर 2025 की रात 02:00 बजे तक रूट डायवर्जन लागू किया है।
Chandauli News
Chandauli News: कार्तिक पूर्णिमा और देव दीपावली के पवित्र त्योहार को देखते हुए, चंदौली पुलिस ने आसान और सुगम यातायात सुनिश्चित करने के लिए रूट डायवर्जन लागू किया है। यह बदलाव 05 नवंबर 2025 की रात 01:00 बजे से 06 नवंबर 2025 की रात 02:00 बजे तक प्रभावी रहेगा। यह व्यवस्था वाराणसी में वीवीआईपी/वीआईपी आवाजाही और भीड़ की संभावना को ध्यान में रखते हुए की गई है।
कब से कब तक लागू रहेगा डायवर्जन?
यातायात व्यवस्था में यह बदलाव 05.11.2025 की रात 01:00 बजे से 06.11.2025 की रात 02:00 बजे तक लागू रहेगा। भारी और मालवाहक वाहनों के लिए प्रमुख बदला
रामनगर की ओर जाने वाले भारी वाहन
कोयला मंडी से रामनगर: कोई भी ट्रक, मालवाहक या भारी वाहन कोयला मंडी, पड़ाव होते हुए रामनगर की तरफ नहीं जा सकेगा। ये वाहन एफसीआई तिराहा से मुड़कर साहुपुरी तिराहे से रामनगर की तरफ जाएंगे। (यह नियम मुगलसराय से पड़ाव की तरफ जाने वाले वाहनों पर भी लागू होगा)।कोयला मंडी की ओर जाने वाले भारी वाहन लंका मैदान/कटरिया से कोयला मंडी: कोई भी ट्रक, मालवाहक या भारी वाहन पड़ाव होते हुए कोयला मंडी की तरफ नहीं जा सकेगा।कोई भी ट्रक, मालवाहक या भारी वाहन कटरिया से पड़ाव की तरफ नहीं जा सकेगा।जो मालवाहक/भारी वाहन गोधना चौराहा (एनएच-19 अंडरपास) से चकिया तिराहा होते हुए वाराणसी जाना चाहते हैं, वे एनएच-19 अथवा रिंग रोड का उपयोग करेंगे।
वाराणसी प्रवेश पर रोक (हल्के वाहन भी शामिल)
समय: 05.11.2025 को दिन में 11:00 बजे से रात 23:00 बजे तक। प्रभाव: कोई भी भारी या हल्का वाहन पड़ाव चौराहा से राजघाट होते हुए वाराणसी में प्रवेश नहीं करेगा।वाराणसी जाने के लिए रिंग रोड अथवा एनएच-19 का इस्तेमाल करें।जनता से अनुरोध है कि 05.11.2025 की रात 01:00 बजे से 06.11.2025 की रात 02:00 बजे तक लागू 'नो एंट्री' नियमों का सख्ती से पालन करें और यातायात व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस/प्रशासन का पूरा सहयोग करें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


