TRENDING TAGS :
Chandauli: चंदौली मे तेज़ रफ्तार ट्रेलर ने ट्रक को मारी टक्कर, क्लीनर की मौत, चालक गंभीर रूप से घायल
Chandauli News: चंदौली जिले के लीलापुर के पास तेज़ रफ्तार ट्रेलर ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में क्लीनर की मौके पर मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हुआ।
Chandauli News
Chandauli News: चंदौली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के लीलापुर के समीप नेशनल हाईवे पर शनिवार के तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रेलर ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि ट्रेलर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और केबिन में फंसे चालक व क्लीनर को बाहर निकालने में पुलिस और NHAI टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
टक्कर लगते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। राहगीरों की सूचना पर सदर कोतवाली पुलिस और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की रेस्क्यू टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। गैस कटर की मदद से ट्रेलर के केबिन को काटकर दोनों को बाहर निकाला गया। इस दौरान क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल अवस्था में पाया गया। घायल चालक को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार चालक की हालत नाजुक बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रेलर तेज गति से वाराणसी की ओर जा रहा था। लीलापुर के पास सड़क किनारे पहले से खड़े ट्रक को चालक ने शायद नहीं देखा और सीधे पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया।पुलिस ने मृतक क्लीनर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।यह हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही के खतरों की याद दिलाता है, जिसने एक परिवार से उसका सदस्य छीन लिया और दूसरे को जिंदगी और मौत के बीच झुलता छोड़ दिया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



