Chandauli News: मंडल रेल प्रबंधक यात्रियों के सुरक्षा के लिए पायलट बनकर,परखी गुणवत्ता

Chandauli News: निरीक्षण के दौरान डीडीयू मंडल के लोको पायलट एवं गार्ड आदि रनिंग स्टाफ के लिए उपलब्ध सुविधाओं का गहन अवलोकन किया।

Ashvini Mishra
Published on: 24 July 2025 8:22 PM IST (Updated on: 24 July 2025 8:23 PM IST)
Chandauli News: मंडल रेल प्रबंधक यात्रियों के सुरक्षा के लिए पायलट बनकर,परखी गुणवत्ता
X

मंडल रेल प्रबंधक यात्रियों के सुरक्षा के लिए पायलट बनकर  (photo: social media )

Chandauli News: चंदौली जनपद के पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना द्वारा गुरुवार को नबीनगर और अंकोरहा स्थित रनिंग रूम का औचक निरीक्षण किया गया और यात्रियों को सुरक्षा के लिए पायलट बनकर इंजन में सवार होकर बारीकी से निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान डीडीयू मंडल के लोको पायलट एवं गार्ड आदि रनिंग स्टाफ के लिए उपलब्ध सुविधाओं का गहन अवलोकन किया। दोनों रनिंग रूम के निरीक्षण में मंडल रेल प्रबंधक द्वारा शयन कक्ष, विश्राम कक्ष, स्नानगृह, मेस तथा अन्य प्रमुख क्षेत्रों की साफ-सफाई, रख-रखाव, विद्युत एवं जलापूर्ति की व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया गया।

निरीक्षण के उपरांत मंडल रेल प्रबंधक मीना द्वारा दोनों रनिंग रूम में ठहरे रनिंग स्टाफ के साथ परस्पर संवाद किया गया। उन्होंने स्टाफ से कार्य के दौरान आने वाली व्यावहारिक समस्याओं तथा रनिंग रूम की व्यवस्थाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की और सुझाव आमंत्रित किए।

विशेष रूप से मंडल रेल प्रबंधक ने रनिंग स्टाफ के साथ नबीनगर रनिंग के निरीक्षण के दौरान उपस्थित शाखा अधिकारियों द्वारा भी मेस में ही रनिंग स्टाफ के साथ दोपहर का भोजन किया गया।

अंकोरहा से डीडीयू जंक्शन वापसी के दौरान मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना द्वारा स्पेशल ट्रेन के इंजन में पीछे खड़े होकर लोको पायलट के साथ फुटप्लेट निरीक्षण किया जा रहा है ।

कॉशन ऑर्डर आदि का निरीक्षण

इस दौरान उन्होंने संरक्षा, मानसून प्रीकॉशन्स, सिगनलों की दृश्यता, रेलवे ट्रैक के रख-रखाव, ट्रैक की समुचित बैलास्टिंग, ओवरहेड ट्रैक्शन व एलाइनमेंट, कॉशन ऑर्डर आदि का निरीक्षण किया । इसके साथ ही लोको पायलट द्वारा स्टेशन एवं लेवल क्रासिंग गेट से गुजरते समय स्टेशन मास्टर,गेटमैन के साथ सिगनल का एक्सचेंज कर रहे है या नहीं, कॉशन ऑर्डर का पालन किया जा रहा है या नहीं तथा लोको पायलट द्वारा स्टेशन से बाहर निकलते समय एवं कर्व से गुजरते समय गाड़ी का लुक बैक किया जा रहा है या नहीं, इन सब पहलुओं का भी मंडल रेल प्रबंधक द्वारा फुटप्लेट के दौरान जायजा लिया गया ।

मंडल रेल प्रबंधक द्वारा फुटप्लेट निरीक्षण के दौरान ट्रेन के लोको पायलट तथा सहायक लोको पायलट को सदैव संरक्षा नियमों का पालन करते हुए सजगता से कार्य करते रहने के लिए प्रेरित भी किया गया।

1 / 5
Your Score0/ 5
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!