TRENDING TAGS :
Chandauli News: पत्रकार पर जानलेवा हमलाः गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की मांग, आक्रोश
Chandauli News: धमकियों के बाद पत्रकार अनिल कुमार ने अलीनगर थाने, पुलिस अधीक्षक और आईजीआरएस के माध्यम से मुख्यमंत्री तक से अपनी जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई थी। हालांकि, पुलिस द्वारा इस मामले में कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई।
chandauli news
Chandauli News: पीडीडीयू नगर के लाल बहादुर शास्त्री पार्क में पत्रकारों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई, जिसमें हाल ही में अलीनगर थाना क्षेत्र में पत्रकार अनिल कुमार पर हुए बर्बर हमले की कड़ी निंदा की गई। बैठक में उपस्थित सभी पत्रकारों ने एक स्वर में इस घटना को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला बताते हुए फरार आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। साथ ही, उन्होंने जिला प्रशासन से यह भी मांग की कि आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाए और उनकी अवैध रूप से अर्जित संपत्ति को जब्त किया जाए। पत्रकारों ने पीड़ित अनिल कुमार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की भी पुरजोर मांग की।
सरकारी तालाब बचाने की कीमत चुकाई
गौरतलब है कि अलीनगर के निवासी पत्रकार अनिल कुमार पिछले कई वर्षों से अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए सक्रिय थे। उन्होंने वर्ष 2017 से ही अलीनगर-मुगलचक स्थित लगभग 32 एकड़ सरकारी तालाब की जमीन को भूमाफियाओं द्वारा कब्जा कर बेचने के प्रयासों के खिलाफ आवाज उठाई थी। इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन से लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल तक कई बार शिकायतें दर्ज कराई थीं। इस प्रयास के चलते भूमाफिया रामदेव चौरसिया और उसके साथियों ने उन्हें कई बार धमकियां भी दी थीं।
पुलिस की निष्क्रियता से बढ़ा भूमाफियाओं का हौसला
धमकियों के बाद पत्रकार अनिल कुमार ने अलीनगर थाने, पुलिस अधीक्षक और आईजीआरएस के माध्यम से मुख्यमंत्री तक से अपनी जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई थी। हालांकि, पुलिस द्वारा इस मामले में कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई। इसी का नतीजा रहा कि हौसला बुलंद भूमाफियाओं ने गत शुक्रवार को उन पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने इस संबंध में एक नामजद सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
आंदोलन की रणनीति तय, प्रतिनिधिमंडल करेगा मुलाकात
इस घटना से आक्रोशित पत्रकारों ने बैठक कर आगे की आंदोलन की रणनीति पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने सर्वसम्मति से जिला प्रशासन से मांग की कि फरार दोनों आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। इसके साथ ही, उन पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उनकी अवैध संपत्ति को कुर्क किया जाए। पत्रकारों ने पीड़ित अनिल कुमार को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने की भी मांग की।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर उन्हें पूरे घटनाक्रम से अवगत कराएगा और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करेगा। बैठक में वरिष्ठ पत्रकार पवन तिवारी, कृष्ण मुरारी मिश्रा, भागवत नारायण चौरसिया, संदीप कुमार उर्फ बड़े बाबू, बृजेश कुमार,राजीव कुमार,अखिलेश श्रीवास्तव, कृष्णकांत गुप्ता, विकास शर्मा, प्रदीप कुमार शर्मा उर्फ बबलू शर्मा, संदीप निगम, फैयाज अंसारी, फजल अहमद, अमित गुप्ता, अशोक जायसवाल और धर्मेंद्र प्रजापति समेत कई अन्य पत्रकार मौजूद रहे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge