TRENDING TAGS :
Chandauli News: होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ अभिमन्यु पाण्डेय ने अपने प्रतिभा का मनवाया लोहा,गोवा में किया गया सम्मानित
Chandauli News: चंदौली के होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ. अभिमन्यु पांडे को गोवा में आयोजित होमियोपैथिक रिसर्च समिट-4 में महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर, ब्रेट ली और सांसद राजेश वर्मा के हाथों सम्मानित किया गया।
Chandauli News
Chandauli News: चंदौली के पंडित दीनदयाल नगर आलू मिल के निवासी होम्यो पैथिक चिकित्सा के चर्चित डॉक्टर अभिमन्यु पांडे को गोवा में आयोजित हुए होमोयोपैथिक रिसर्च समिट 4 के आयोजन में महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर और ब्रेट ली और सांसद राजेश वर्मा के हाथों से सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम में देश भर के 200 से ज़्यादा होमोयोपैथिक चिकित्सकों ने अपने एविडेंस बेस्ड रिसर्च को प्रेजेंट किया । इस महा आयोजन का मुख्य उद्देश्य होम्योपैथी में एविडेंस बेस्ड रिसर्च को बढ़ावा देना है।
जनपद के मुगलसराय आलू मिल के निवासी डॉ अभिमन्यु पांडे ने अपने प्रतिभा के बल पर कई पुरस्कार हासिल किया है।उन्हें फिर से गोवा में सम्मानित किया गया।इसके अलावा डॉ अभिमन्यु पाण्डेय को कई महत्वपूर्ण अवार्ड मुख्यमंत्री सहित विदेशों में भी मिल चुके है। बता दे की कोरोना वायरस जैसे समय मे डॉ अभिमन्यु पांडे ने मुफ्त ईलाज किया था जिससे न सिर्फ हज़ारों मरीज लाभान्वित हुए बल्कि आर्थिक रूप से भी उन्हें फायदा हुआ है।
चिकित्सक के पिताजी और पत्नी रिद्धि भी डॉक्टर है जिन्हें समय समय पर भारत सरकार , राज्य सरकार द्वारा पुरस्कार अवार्ड मिल चुका है। इसका श्रेय वह अपने माता पिता व गुरुजन सहित उन मरीजों को भी देते है जिन्हें वह दवा देकर उपचार कर ठीक किये है।डॉ अभिमन्यु पांडे असाध्य रोगों के रोगियों को भी अपने होमियोपैथिक चिकित्सा से ठीक कर रहे है जिससे उनके यहां मरीजों की भरमार हो गई है।लोग एलोपैथ को छोड़कर होमियोपैथिक चिकित्सा करने लगे है। डॉ अभिमन्यु पांडे ने लोगो में होमियोपैथिक चिकित्सा के प्रति विश्वास बढ़ाया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!