TRENDING TAGS :
Chandauli News: चाऊमीन खाने के बहाने पति को चकमा देकर नई नवेली दुल्हन बाजार से हुई फरार
Chandauli News: एक नई नवेली दुल्हन चाऊमीन खाने के बहाने अपने पति को चकमा देकर मुगलसराय बाजार से फरार हो गई। यह घटना जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र की है और अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।
चाऊमीन खाने के बहाने पति को चकमा देकर नई नवेली दुल्हन बाजार से हुई फरार (Photo- Newstrack)
Chandauli News: चंदौली जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां एक नई नवेली दुल्हन चाऊमीन खाने के बहाने अपने पति को चकमा देकर मुगलसराय बाजार से फरार हो गई। यह घटना जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र की है और अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।
सैदपुरा गांव निवासी युवक की शादी 4 जून को मवई खुर्द गांव की एक युवती से हुई थी। शादी के महज दस दिन बाद ही नवविवाहिता ने अपने पति को चकमा देने की योजना बना ली। शनिवार को पति-पत्नी बाजार शॉपिंग के लिए मुगलसराय गए थे।
चाऊमीन के पैसे देने के लिए दुकानदार की ओर मुड़ा तो दुल्हन हुई गायब
शॉपिंग के बाद दोनों ने एक दुकान पर चाऊमीन खाने का निर्णय लिया। पति जब चाऊमीन के पैसे देने के लिए दुकानदार की ओर मुड़ा, तो इसी दौरान पत्नी अचानक वहां से गायब हो गई।
पत्नी के अचानक लापता हो जाने से पति हक्का-बक्का रह गया। काफी खोजबीन के बाद जब उसका कोई सुराग नहीं मिला, तो वह मुगलसराय थाने पहुंचा और गुमशुदगी की तहरीर दी। पति ने आशंका जताई है कि उसकी पत्नी पहले से ही फरार होने की योजना बनाकर आई थी।
दुल्हन के इस तरह से अचानक लापता हो जाने से ग्रामीणों में चर्चा तेज हो गई है। लोग इसे धोखा और विश्वासघात की संज्ञा दे रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और महिला की तलाश जारी है। यह मामला सोशल मीडिया और स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
इस संबंध में मुगलसराय थाना अध्यक्ष गगनराज सिंह ने बताया कि पीड़ित द्वारा पत्नी के गायब होने की लिखित सूचना दी गई है, जिस पर कार्यवाही की जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


