TRENDING TAGS :
Chandauli News: किसानों का फूटा गुस्साः चार माह से खराब नलकूप, सिंचाई को लेकर प्रदर्शन
Chandauli News: किसानों ने बताया कि खराब पड़े नलकूप को ठीक कराने के लिए उन्होंने कई बार अधिकारियों से गुहार लगाई, लेकिन उनकी शिकायतों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।
chandauli news
Chandauli News: चंदौली जिले के धानापुर विकास खंड के पगही गांव में किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। दरअसल, गांव का सरकारी नलकूप पिछले चार महीनों से खराब है, जिससे किसानों को सिंचाई में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अपनी समस्या को लेकर आज बड़ी संख्या में किसान नलकूप के पास इकट्ठा हुए और प्रदर्शन किया। किसानों का कहना है कि नलकूप खराब होने के कारण उन्हें नर्सरी लगाने में दिक्कत आ रही है, जिससे उनकी आने वाली फसल प्रभावित हो सकती है।
अधिकारियों से गुहार, नहीं हुई सुनवाई
किसानों ने बताया कि खराब पड़े नलकूप को ठीक कराने के लिए उन्होंने कई बार अधिकारियों से गुहार लगाई, लेकिन उनकी शिकायतों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। इससे निराश होकर आज किसानों ने प्रदर्शन का रास्ता अपनाया और चेतावनी दी कि यदि जल्द ही नलकूप की मरम्मत नहीं कराई गई तो वे जिला मुख्यालय पर धरना देंगे।
पाइपलाइन में खराबी, छोटे किसान परेशान
किसानों ने नलकूप में आई खराबी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नलकूप की पाइपलाइन कई जगह से फटी हुई है। उन्होंने बताया कि रबी की बुआई से पहले भी इसकी मरम्मत कराने की मांग की गई थी, लेकिन विभाग ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। गांव के संपन्न किसान तो अपने निजी ट्यूबवेल या डीजल पंप का इस्तेमाल करके किसी तरह काम चला ले रहे हैं, लेकिन छोटे और गरीब किसानों के सामने सिंचाई का गंभीर संकट खड़ा हो गया है।
दर्जनों किसानों ने जताया रोष
प्रदर्शन में शामिल श्रीराम, मोहन, प्रेम चंद्र मौर्य, अंगद प्रधान,पप्पू, मुरलीधर, राकेश मौर्य, दिनेश और दिनेश चंद्र समेत दर्जनों किसानों ने सिंचाई विभाग के प्रति अपना गहरा रोष व्यक्त किया। किसानों ने मांग की है कि जल्द से जल्द नलकूप को ठीक कराया जाए ताकि वे समय पर अपनी फसलों की सिंचाई कर सकें और उन्हें आर्थिक नुकसान से बचाया जा सके।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!