Chandauli News: न्यूजट्रैक की खबर का हुआ असर, नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले को पुलिस ने दबोचा

Chandauli News:नौकरी दिलाने के नाम पर पचास लाख की धोखाधड़ी करने वाले मुख्य अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार किया है।27 मई को न्यूज ट्रैक ने इस खबर को प्रमुखता से चलाया था।

Ashvini Mishra
Published on: 29 May 2025 9:54 PM IST
Newstrack news affects, police arrest those who cheated in the name of giving jobs
X

न्यूजट्रैक की खबर का हुआ असर, नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले को पुलिस ने दबोचा (Photo- Social Media)

Chandauli News: चंदौली जनपद के सकलडीहा पुलिस द्वारा नौकरी दिलाने के नाम पर पचास लाख की धोखाधड़ी करने वाले मुख्य अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार किया है।27 मई को न्यूज ट्रैक ने इस खबर को प्रमुखता से चलाया था।

आपको बता दें कि चंदौली के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक सकलडीहा हरिनारायण पटेल के नेतृत्व में थाना सकलडीहा पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत धोखा धडी के मुख्य अभियुक्त प्रशान्त कुमार वर्मा पुत्र सुशील चन्द्र वर्मा निवासी राजेन्द्र नगर LIC कालोनी नं0-13 मकान नं0-37 थाना पत्रकार नगर कंकड़ बाग पटना जिला पटना बिहार को गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली कि अभियुक्त अपने दोस्तों से मिलने के लिए ग्राम देवरापुर के पास नहर पुलिया के पास इंतजार कर रहा है।

मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना सकलडीहा पुलिस टीम द्वारा ग्राम देवरापुर(जमुरना) सकलडीहा नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

मंगलवार को पीड़ित मनीष यादव पुत्र कल्पू यादव निवासी ग्राम देवरापुर थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली द्वारा पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया गया था की उसके अन्य तीन साथियो से वर्ष 2022-23 में अभियुक्तों द्वारा बिहार में न्यायालय व अन्य विभागो में नौकरी लगवाने के लिए 29 लाख रुपये आनलाईन ट्रान्सफर करवाना व 21 लाख रुपये नगद लेकर फर्जी ज्वाइनिंग लेटर व कूट रचित सर्विस बुक जारी करके धोखाधडी करके लिया गया था।

पांच महीने पहले दर्ज मुकदमे में पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण दर दर भटक रह था। प्रशान्त कुमार वर्मा पुत्र स्व0 सुशील चन्द्र वर्मा निवासी राजेन्द्र नगर LIC कालोनी नं0-13 मकान नं0-37 थाना पत्रकार नगर कंकड़ बाग पटना जिला पटना बिहार को गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में निरी0 हरिनारायण पटेल कोतवाली सकलडीहा,उ0नि0 जनक सिंह चौकी प्रभारी डेढावल,हे0का0 प्रबुद्ध कुमार,का0 अभिषेक सिंह कोतवाली सकलडीहा जनपद चन्दौली शामिल रहे।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!