Chandauli News: औचक निरीक्षण में खुली पोल: डॉक्टर- कर्मचारी नदारद, मरीज बेहाल

Chandauli News: एसडीएम आलोक कुमार ने सबसे पहले स्वास्थ्य केंद्र की उपस्थिति पंजिका की जांच की। इस दौरान यह पाया गया कि कई कर्मचारी हस्ताक्षर करने के बाद भी अपनी ड्यूटी से गायब थे।

Sunil Kumar
Published on: 27 May 2025 11:13 PM IST
Chandauli News: औचक निरीक्षण में खुली पोल: डॉक्टर- कर्मचारी नदारद, मरीज बेहाल
X

औचक निरीक्षण में खुली पोल  (photo: social media )

Chandauli News: चंदौली जिले के नौगढ़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को उप जिलाधिकारी आलोक कुमार के अचानक पहुंचने से हड़कंप मच गया।एसडीएम ने स्वास्थ्य केंद्र की कार्यप्रणाली का जायजा लेने के लिए औचक निरीक्षण किया, जिसके दौरान कई गंभीर अनियमितताएं सामने आईं। इस दौरान प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अवधेश सिंह भी मौजूद थे, जिनके सामने यह चौंकाने वाले खुलासे हुए।

उपस्थिति पंजिका में दर्ज, ड्यूटी से नदारद

एसडीएम आलोक कुमार ने सबसे पहले स्वास्थ्य केंद्र की उपस्थिति पंजिका की जांच की। इस दौरान यह पाया गया कि कई कर्मचारी हस्ताक्षर करने के बाद भी अपनी ड्यूटी से गायब थे। यू.डी.एस. कर्मचारी शशिकला शर्मा उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर करके ड्यूटी से अनुपस्थित थीं। वहीं, डॉ. प्रतिभा भी हस्ताक्षर करने के बाद केंद्र से नदारद मिलीं।

बिना सूचना के गायब कर्मचारी

जांच में यह भी पता चला कि स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एएनएम वीरेन्द्र प्रताप सिंह पिछले तीन दिनों से बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित चल रहे हैं। इसके अतिरिक्त, ओ. टी. तकनीशियन राहुल कुमार भी दो दिनों से अपनी ड्यूटी पर नहीं आए हैं। BAM अभिमन्यु के बारे में बताया गया कि वे आकस्मिक अवकाश पर हैं, जबकि डॉ. सत्या सिंह तो बीते 23 मई से लगातार आकस्मिक अवकाश पर चल रही हैं। एलटी के पद पर कार्यरत डॉ. दीपेन्द्र कुमार भी 23 मई से ही अनुपस्थित पाए गए। वार्ड ब्वाय सुशील गुप्ता भी 26 और 27 मई से लगातार अपनी ड्यूटी से गायब हैं। रवि प्रकाश एआरओ को मीटिंग में जाना बताया गया, जबकि अरविंद सिंह बीपीएम जिला मुख्यालय पर मीटिंग में उपस्थित थे। कर्मचारियों की इस व्यापक स्तर पर अनुपस्थिति ने स्वास्थ्य केंद्र की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

महिला रोग विशेषज्ञ के अवकाश से मरीजों को दिक्कत

निरीक्षण के दौरान एक और बड़ी समस्या सामने आई। स्वास्थ्य केंद्र में लेवल 2 पर तैनात स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रश्मि सिंह बीते 1 जनवरी 2025 से मातृत्व अवकाश पर हैं। उनके लंबे समय से अवकाश पर रहने के कारण महिला मरीजों को स्त्री रोग संबंधी इलाज नहीं मिल पा रहा है। दूर-दराज से इलाज के लिए आने वाली महिलाओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एसडीएम ने इस स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था करने की आवश्यकता पर जोर दिया ताकि महिला मरीजों को समय पर उचित चिकित्सा सुविधा मिल सके।

संसाधनों की कमी से जूझता स्वास्थ्य केंद्र

एसडीएम के निरीक्षण में स्वास्थ्य केंद्र में संसाधनों की कमी भी उजागर हुई। केंद्र में केवल एक फार्मासिस्ट और एक वार्ड ब्वाय कार्यरत हैं, जिससे मरीजों को दवा वितरण और अन्य आवश्यक सेवाएं प्राप्त करने में काफी असुविधा हो रही है। स्वास्थ्य केंद्र प्रशासन द्वारा इस समस्या से उच्च अधिकारियों को पहले भी अवगत कराया जा चुका है, लेकिन अभी तक इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए हैं।

सफाई व्यवस्था पर भी उठा सवाल

उप जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य केंद्र में सफाई कर्मियों की कमी को भी महसूस किया। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को इस संबंध में सूचित करते हुए आवश्यक सफाई कर्मियों की नियुक्ति करने का अनुरोध किया है ताकि स्वास्थ्य केंद्र में स्वच्छता बनी रहे और मरीजों को स्वस्थ वातावरण मिल सके।

एसडीएम आलोक कुमार के इस औचक निरीक्षण ने नौगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में व्याप्त अनियमितताओं की परतें खोल दी हैं। अब देखना यह होगा कि इन गंभीर अनियमितताओं पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कितनी जल्दी संज्ञान लेते हैं और मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए क्या कदम उठाते हैं।

1 / 6
Your Score0/ 6
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!