Chandauli News: दो पुलिस कर्मियों पर एसपी ने की बड़ी कार्रवाई, पशु तस्करी में संलिप्तता पर कराया मुकदमा दर्ज

Chandauli News: आरोप है कि आरक्षी सत्येंद्र यादव, जो डायल 112 पर तैनात था, और आरक्षी अजय पटेल, जो थाना सैयदराजा में कार्यरत था, पशु तस्करी में लिप्त पाए गए।

Ashvini Mishra
Published on: 29 May 2025 6:04 PM IST
chandauli news
X

chandauli news

Chandauli News: चंदौली जनपद से बड़ी खबर सामने आई है जहाँ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर दो आरक्षियों के खिलाफ भ्रष्टाचार और पशु तस्करी में संलिप्त होने का मुकदमा दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई पुलिस महकमे में हड़कंप मचा रही है। मामला थाना चकरघट्टा और थाना सैयदराजा से जुड़ा है। आरोप है कि आरक्षी सत्येंद्र यादव, जो डायल 112 पर तैनात था, और आरक्षी अजय पटेल, जो थाना सैयदराजा में कार्यरत था, पशु तस्करी में लिप्त पाए गए।

इस संदेह के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने सीओ सदर राजेश राय से जांच करवाई, जिसमें दोनों आरक्षियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई। जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने दोनों आरक्षियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और थाना सैयदराजा में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। यह धारा सार्वजनिक सेवकों द्वारा अनुचित लाभ लेने या रिश्वत मांगने से संबंधित है। एसपी की इस त्वरित और कठोर कार्रवाई से जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

यह मामला यह संकेत देता है कि पुलिस विभाग में किसी भी प्रकार की लापरवाही या भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक की इस कार्रवाई को अनुशासन स्थापित करने और विभाग की छवि को साफ-सुथरा बनाए रखने की दिशा में एक कड़ा संदेश माना जा रहा है। इस मामले की आगे की जांच जारी है और उम्मीद की जा रही है कि इससे जुड़े अन्य तथ्यों का भी जल्द खुलासा हो सकता है।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

Mail ID [email protected]

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!