Chandauli News: जीआरपी ने किया चोरी का खुलासा, दो चोर गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद

Chandauli News: 17 मई को ही टीम ने सूचना के आधार पर छोर हाबड़ा इंड पर स्थित रोलिंग हट से लगभग 20 कदम की दूरी पर इन दोनों संदिग्धों को धर दबोचा। पुलिस की तत्परता से चोरों को भागने का मौका नहीं मिल सका।

Sunil Kumar
Published on: 18 May 2025 1:33 PM IST
chandauli news
X

chandauli news

Chandauli News: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (डीडीयू) राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 17 मई, 2025 को एक चोरी की घटना का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन चोरों के कब्जे से चोरी किए गए 6060 रुपये नकद, एक मोबाइल फोन, एक चश्मा, और बैग जिसमें महत्वपूर्ण दस्तावेज और अन्य सामान शामिल थे, बरामद किए गए हैं। इस घटना से ट्रेनों में चोरी की वारदातों पर अंकुश लगने की उम्मीद है।

शातिर चोरों को रेलवे स्टेशन के हाबड़ा इंड के पास से दबोचा

घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी डीडीयू की एक टीम तुरंत हरकत में आई। 17 मई को ही टीम ने सूचना के आधार पर छोर हाबड़ा इंड पर स्थित रोलिंग हट से लगभग 20 कदम की दूरी पर इन दोनों संदिग्धों को धर दबोचा। पुलिस की तत्परता से चोरों को भागने का मौका नहीं मिल सका।

मोबाइल फोन और चोरी के सामान की पहचान

यह चोरी की घटना वेबसाइट और टेलीफोन के माध्यम से दर्ज की गई थी, जिसमें चोरी हुए मोबाइल फोन के आईएमईआई नंबर - 86686106225198, 866861062251580 और 860882068101708, 860882068101716 का उल्लेख किया गया था। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजा मलिक डोम और देवा डोम के रूप में हुई है।

आरोपियों से बरामद माल

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए सामान का विस्तृत विवरण जारी किया है। आरोपी राजा मलिक डोम के पास से 6060 रुपये नकद, एक अदद लाल रंग धागे युक्त माला में सफेद धातु की लाकेट जिसमे बजरंगबली का चित्रयुक्त, एक चश्मा (फ्रेम सहित), और कुछ अन्य सामान बरामद हुआ। वहीं, दूसरे आरोपी देवा डोम के कब्जे से चोरी किया गया मोबाइल फोन बरामद किया गया। पुलिस का मानना है कि ये चोर अवैध तरीके से चोरी किए गए सामान को बेचकर धन अर्जित करते थे,इनको पकड़े जाने से ट्रेनों में चोरी जैसी आपराधिक गतिविधियों में कमी आएगी। पुलिस के अनुसार, बरामद किए गए सामान की कुल अनुमानित कीमत 55,000 रुपये है। जीआरपी डीडीयू इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

गिरफ्तार करने वाली टीम

इस सराहनीय कार्य को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में शामिल थेः

उप निरीक्षक संदीप कुमार शर्मा, जीआरपी डीडीयू, उप निरीक्षक संदीप कुमार राय, जीआरपी डीडीयू, उप निरीक्षक अश्वनी कुमार, आरपीएफ पोस्ट डीडीयू, उप निरीक्षक निशांत कुमार,हेड कांस्टेबल सभाजीत यादव,कांस्टेबल अशोक कुमार यादव,आरपीएफ पोस्ट डीडीयू के अशोक कुमार यादव, आरपीएफ पोस्ट डीडीयू, भगवान सिंह सीपीडीएस आरपीएफ डीडीयू। पुलिस उपाधीक्षक वाराणसी ने इस सफल कार्रवाई के लिए टीम को बधाई दी है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story