Chandauli News: कर्मनाशा नदी में डूबने से मासूम की मौत, गांव में मातम

Chandauli News: चंदौली के भोड़सर गांव में नदी में नहाते समय 9 वर्षीय मासूम की डूबकर मौत, ग्रामीणों के प्रयास नाकाम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल।

Ashvini Mishra
Published on: 18 Sept 2025 9:33 PM IST
Innocent dies of drowning in Karmanasha river
X

कर्मनाशा नदी में डूबने से मासूम की मौत, गांव में मातम (Photo- Newstrack)

Chandauli News: चंदौली जनपद के शहाबगंज थाना क्षेत्र के भोड़सर गांव के पास गुरुवार की सायंकाल दर्दनाक हादसे में 9 वर्षीय मासूम सरताज की नदी में डूबकर मौत हो गई। अचानक हुई इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई, मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।

भोड़सर गांव निवासी अजीम का पुत्र सरताज दोपहर बाद अपनी बकरियों को चराने के लिए कर्मनाशा नदी के किनारे गया था। बकरी चराने के दौरान ही वह अपने कुछ हम उम्र साथियों के साथ नदी के किनारे खेलने लगा।

इसी बीच नहाने के लिए नदी में उतर गया। शुरू में सरताज कम पानी में ही रहा, लेकिन थोड़ी देर बाद गहरे पानी की ओर बढ़ गया। गहराई का अंदाजा न लग पाने के कारण वह डूबने लगा,साथ में मौजूद अन्य बच्चों ने जब सरताज को डूबते देखा तो वे जोर-जोर से चिल्लाने लगे।

बच्चों की आवाज सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर दौड़े और बचाने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद बच्चे को पानी से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। मासूम को बेहोश हालत में तुरंत पास के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय चंदौली भेज दिया।

सरताज की मौत की खबर सुनते ही गांव में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि सरताज चंचल व होनहार किस्म का बच्चा था। उसकी असमय मौत ने सभी को झकझोर दिया।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!