TRENDING TAGS :
Chandauli News: राज्य महिला आयोग की सदस्य ने सुनीं महिलाओं की शिकायतें, त्वरित कार्रवाई के दिए निर्देश
Chandauli News: राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव ने बुधवार को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में महिलाओं की समस्याओं को सुना।
chandauli news
Chandauli News: राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव ने बुधवार को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में महिलाओं की समस्याओं को सुना। उन्होंने जनसुनवाई कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महिलाओं से सीधे संवाद किया और उनकी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान कुल आठ शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। इनमें से एक मामला जौनपुर जिले से संबंधित पाया गया, जिसे आगे की कार्रवाई के लिए जौनपुर भेजा गया है।
एक मामले में हुआ समझौता, शेष पर होगी कार्रवाई
जनसुनवाई के दौरान एक प्रकरण में दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति से समझौता करा दिया गया। श्रीमती श्रीवास्तव ने शेष छह मामलों की गंभीरता को देखते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिला आयोग महिलाओं के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी।
गर्मी के कारण अनुपस्थित महिलाओं को अगली सुनवाई में बुलाया जाएगा
भीषण गर्मी और हीट वेव को देखते हुए कई महिलाओं ने दूरभाष के माध्यम से अपनी असमर्थता जताई कि वे जनसुनवाई में शामिल नहीं हो पाएंगी। इस पर संज्ञान लेते हुए श्रीमती श्रीवास्तव ने वन स्टॉप सेंटर को निर्देशित किया कि ऐसी सभी महिलाओं को आगामी जनसुनवाई कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाए ताकि उनकी समस्याओं का भी समाधान हो सके।
अनेक विभागों के अधिकारी रहे मौजूद
जनसुनवाई कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विकास वर्मा, उपजिलाधिकारी अविनाश कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार के साथ-साथ स्वास्थ्य, चिकित्सा, पंचायतीराज, माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा, सूचना विभाग और महिला थाना के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge