Chandauli News: चंदौली में दर्दनाक रेल हादसा: अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत

Chandauli News: सकलडीहा क्षेत्र में ट्रेन से कटकर अज्ञात व्यक्ति की मौत, शव क्षत-विक्षत हालत में मिला। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम भेज शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू की।

Ashvini Mishra
Published on: 1 Nov 2025 5:06 PM IST
Tragic train accident in Chandauli: Unidentified person dies after being cut by train
X

चंदौली में दर्दनाक रेल हादसा: अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत (Photo- Newstrack)

Chandauli News: चंदौली जनपद के सकलडीहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दर्दनाक रेल हादसे ने लोगों को झकझोर कर रख दिया। भोजपुर रेलवे क्रॉसिंग के समीप डाउन लाइन के पश्चिम दिशा में एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रेन की चपेट में आने के बाद व्यक्ति को काफी दूर तक घसीटा गया, जिससे उसका शरीर बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया। घटना स्थल पर का नज़ारा इतना भयावह था कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए और आसपास मौजूद लोग सन्न रह गए।

घटना की सूचना मिलते ही सकलडीहा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के गांवों और रेलवे स्टेशन के जरिए उसकी शिनाख्त में जुटी हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार ट्रेन डाउन लाइन से गुजर रही थी। तभी अचानक ट्रैक पर एक व्यक्ति दिखाई दिया। इससे पहले कि ट्रेन चालक कुछ कर पाता, ट्रेन उससे टकरा गई। तेज रफ्तार होने के कारण ट्रेन काफी दूरी तक उसे घसीटती चली गई। हादसे के बाद रेल मार्ग पर लोग घटना देख कर सन्न रह गए।

पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या या दुर्घटना का मामला प्रतीत हो रहा है, हालांकि वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही स्पष्ट होगा। फिलहाल पुलिस आसपास के थानों और गुमशुदगी रजिस्टरों की जांच कर रही है ताकि मृतक की पहचान की जा सके।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!