×

Chandauli News: दिनदहाड़े भाजपा नेता के भाई की गोली मारने का वीडियो आया सामने,पिटाई से घायल हत्यारा वाराणसी हुआ रेफर

Chandauli News: चकिया कस्बा में उस समय सनसनी फैल गई जब दिनदहाड़े शराबी ने भाजपा नेता प्रदीप मौर्य के भाई संतोष मौर्य की गोली मारकर हत्या कर दी।

Ashvini Mishra
Published on: 5 July 2025 2:15 PM IST
X

Chandauli News: चंदौली जनपद के चकिया कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सहदुल्लापुरा कस्बे में भाजपा नेता प्रदीप मौर्य के भाई संतोष को शराबी द्वारा गोली मारने सीसीटीवी वीडियो सामने आया है।वीडियो में हत्यारा दो नाली बंदूक लेकर जा रहा है और सीधे सीने में मर दे रहा है,मारने के बाद भागते समय लोगों ने उसकी इस कदर पिटाई की है कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया।नाजुक हालत देख कर उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।

चकिया कस्बा में उस समय सनसनी फैल गई जब दिनदहाड़े शराबी ने भाजपा नेता प्रदीप मौर्य के भाई संतोष मौर्य की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग संयुक्त जिला चिकित्सालय चकिया पहुंच गए, जहां मृतक को लाया गया था।

जानकारी के अनुसार, संतोष मौर्य अपने दुकान पर थे तभी जयप्रकाश गुप्ता नामक शराबी व्यक्ति नशे में आया उससे कुछ विवाद हुआ था उसके बाद घर से जाकर दो नली बंदूक लेकर सीने में गोलियां चला दीं। घटना के तुरंत बाद हमलावर मौके से फरार होने के लिए भगा,लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसकी इस कदर पिटाई किया कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया।उसे पुलिस कस्टडी में वाराणसी बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।

गोली मारने की घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है जिसमें हत्यारा दो नाली बंदूक लेकर खुलेआम जा रहा है।और भाजपा नेता के भाई के सीनेr बंदूक दाग दिया।घटना की सूचना मिलते ही भाजपा कार्यकर्ता मौके पर जुटने लगे। मृतक के भाई और भाजपा के पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रदीप मौर्य सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में पहुंचकर प्रशासन से दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। घटना से आक्रोशित लोग सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाने लगे।

चकिया कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर असलहे के साथ अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।जिले के उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। फिलहाल पूरे कस्बे में तनाव का माहौल है और सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story