TRENDING TAGS :
Chandauli News: बेहाल मजदूर, बेपरवाह सरकार? चंदौली में श्रमिकों का बड़ा प्रदर्शन
Chandauli News: ऑल इंडिया सेंट्रल कौंसिल ऑफ़ ट्रेड यूनियन (ऐक्टू) के बैनर तले विभिन्न मजदूर संगठनों ने एकजुट होकर सरकार की मजदूर और किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।
श्रमिकों ने किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन (Photo- Social Media)
Chandauli News: जिले में मजदूर दिवस के अवसर पर ऑल इंडिया सेंट्रल कौंसिल ऑफ़ ट्रेड यूनियन (ऐक्टू) के बैनर तले विभिन्न मजदूर संगठनों ने एकजुट होकर सरकार की मजदूर और किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। भाकपा माले कार्यालय काली महाल मुगलसराय से कार्यकर्ताओं ने नारे लगाते हुए रिक्शा तांगा स्टैंड तक मार्च किया, जहां एक विशाल सभा का आयोजन किया गया।
श्रम कानूनों को वापस लेने की मांग
सभा को संबोधित करते हुए ऐक्टू के राष्ट्रीय परिषद सदस्य कामरेड शशिकांत सिंह ने केंद्र सरकार द्वारा लाए गए श्रम कोड बिल की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि इस कानून के तहत मजदूरों से 12 घंटे काम कराने की तैयारी है, जो कि सरासर अन्याय है। उन्होंने ठेका प्रथा को बढ़ावा देने और मजदूरों को मालिकों के रहमोकरम पर छोड़ने की सरकार की मंशा पर भी सवाल उठाए। कामरेड शशिकांत सिंह ने जोर देकर कहा कि मजदूर अपनी मांगों के लिए सड़कों पर संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन सरकार दमनकारी नीतियों से उन्हें दबाने की कोशिश कर रही है।
पुरानी पेंशन और स्थायीकरण की आवाज
सभा में कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल करने और स्कीम कर्मचारियों को स्थायी करने की मांग भी प्रमुखता से उठी। वक्ताओं ने बिजली विभाग के ठेकाकरण की नीति की निंदा करते हुए कहा कि इससे कर्मचारियों की छंटनी हो रही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ठेकेदार बिजली बिल वसूली के नाम पर उपभोक्ताओं का उत्पीड़न कर रहे हैं, जिससे परेशान होकर कई किसान और मजदूर आत्महत्या करने को मजबूर हुए हैं।
ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर बैंकों का अत्याचार
वक्ताओं ने ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकों द्वारा की जा रही मनमानी का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि बैंक आरबीआई के नियमों का पालन किए बिना महिलाओं का उत्पीड़न कर रहे हैं, जिससे हजारों परिवार कर्ज के जाल में फंसकर पलायन करने पर मजबूर हो गए हैं। उन्होंने इन सभी समस्याओं के लिए केंद्र की भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि यह सरकार सिर्फ कॉर्पोरेट जगत को फायदा पहुंचा रही है।
संघर्ष जारी रखने का संकल्प
सभा में अखिल भारतीय किसान महासभा के जिलाध्यक्ष श्रवण कुशवाहा, भाकपा माले के नेता रमेश राय, उमानाथ चौहान, तेजू राय, अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला संगठन की जिला उपाध्यक्ष श्याम देई, अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष रामदुलार विंद और इंकलाबी नौजवान सभा के जिलाध्यक्ष अनिल यादव ने भी अपने विचार व्यक्त किए और आंदोलन को अपना समर्थन दिया। सभा की अध्यक्षता कामरेड मेहंदी हसन ने की, जबकि संचालन इंकलाबी नौजवान सभा के प्रदेश अध्यक्ष कामरेड ठाकुर प्रसाद ने किया।
सभी वक्ताओं ने सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया। सभा में संजय यादव, मेहंदी, राजेश मौर्य, मोहनलाल बरनवाल, शर्मा चौहान, दिनेश सिंह, चंद्रिका बियार समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge