Chandauli News: चलती ट्रेन से गिरने पर युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Chandauli News: चंदौली के धीना स्टेशन के पास कोटा-पटना एक्सप्रेस से गिरकर 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान कमलेश यादव के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

Ashvini Mishra
Published on: 16 Sept 2025 9:57 PM IST
Chandauli News: चलती ट्रेन से गिरने पर युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम
X

Chandauli News

Chandauli News: चंदौली जनपद के धीना रेलवे स्टेशन के समीप मंगलवार को सायंकाल एक युवक की ट्रेन से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। युवक चलती हुई ट्रेन से गिरकर ट्रैक पर कट गया। शव मिलने की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

मृतक की पहचान 22 वर्षीय कमलेश यादव के रूप में हुई है, जो नई बाजार, थाना सकलडीहा, जनपद चंदौली का निवासी था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कमलेश ट्रेन संख्या 13240 कोटा-पटना एक्सप्रेस से जमानिया जा रहा था। सायंकाल धीना स्टेशन पर ट्रेन पहुंचते ही वह दरवाजे के पास खड़ा था कि अचानक उसका पैर फिसल गया और वह ट्रेन से नीचे गिर गया। गिरते ही वह ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना पोल संख्या 723/2 के पास पूरब दिशा की केबिन के पास घटी। घटना की सूचना केबिन मास्टर द्वारा तुरंत धीना पुलिस को दी गई।

जांच में यह क्षेत्र दिलदारनगर जीआरपी के अंतर्गत पाया गया, जिस पर धीना पुलिस ने जीआरपी को सूचित कर दिया।मृतक की जेब से मुगलसराय वाया जमानिया का टिकट बरामद हुआ, जिससे उसकी यात्रा की पुष्टि हुई। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया चल रही है।घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह डब्ल्यू मौके पर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी और परिजनों को सरकार से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!