TRENDING TAGS :
सीट विवाद बना खूनी खेल! दिल्ली-सहारनपुर चलती ट्रेन में युवक की पीट-पीटकर हत्या
Baghpat News: दिल्ली-सहारनपुर ट्रेन में सीट विवाद के चलते युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।
Baghpat News
Baghpat News: दिल्ली से सहारनपुर जा रही एक ट्रेन शुक्रवार रात खूनी अखाड़ा बन गई, जहां एक मामूली सीट विवाद ने एक युवक की जान ले ली। खेकड़ा के पास, दिल्ली से आ रही ट्रेन में सवार यात्रियों के बीच सीट पर बैठने को लेकर बहस इतनी गरमाई कि अहिरान मोहल्ला के दीपक यादव (39) को पीट-पीटकर मार डाला गया। इसके बाद आरोपी फरार हो गए। आरोप है कि सूचना के बाद भी जीआरपी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची, जिसके चलते स्टेशन पर जमकर हंगामा हुआ।
क्या है पूरा मामला?
दीपक दिल्ली में नौकरी करता था और वह शुक्रवार देर रात घर लौट रहा था। ट्रेन के चलते ही उसकी कुछ यात्रियों से सीट को लेकर कहासुसुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते यह बहस मारपीट में बदल गई। खेकड़ा पहुंचते ही, यात्रियों के एक समूह ने दीपक पर बेरहमी से हमला कर दिया। इसके बाद ट्रेन को खेकड़ा स्टेशन पर रोका गया, तब तक हमलावर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए थे। गंभीर रूप से घायल दीपक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। अब जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और कई यात्रियों से पूछताछ भी की है। पुलिस का कहना है कि आरोपी जल्द ही पकड़े जाएंगे।
घर में छाया मातम
दीपक की मौत की खबर से उसके परिवार वाले सदमे में हैं। घर पर मातम का माहौल है और रिश्तेदारों की भीड़ लगी है। एक स्थानीय निवासी ने बताया कि दीपक का किसी से कोई विवाद नहीं था। लेकिन कुछ दिन पहले उसके साथियों का कुछ लोगों से झगड़ा हुआ था। जिन लोगों से विवाद हुआ था उन्हीं लोगों ने रात में ट्रेन में दीपक को अकेला देखकर हमला किया।
10 दिन पहले चलती ट्रेन से युवक को फेंक दिया था नीचे
इससे घटना के 10 दिन पहले इसी मार्ग पर एक और ट्रेन में सीट विवाद को लेकर भीषण मारपीट हुई थी, जिसमें एक युवक को चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया गया था। उस घटना में 10 से अधिक युवा घायल हुए थे, और हमलावर शराब के नशे में बताए गए थे। ऐसे में अब फिर से ऐसी घटना सामने आने के बाद यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge