TRENDING TAGS :
Chitrakoot News: अटल जनशक्ति संगठन द्वारा सरधुवा में प्रतियोगी परीक्षा का सफल आयोजन
Chitrakoot News: बुंदेलखंड महासचिव अन्नू मिश्रा और चित्रकूट जिलाध्यक्ष सुनील पाण्डेय के निर्देशानुसार जनपद चित्रकूट के सरधुवा स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल में एक दिवसीय प्रतियोगी परीक्षा का सफल आयोजन किया गया।
Atal Jan Shakti Organization
Chitrakoot News: अटल जनशक्ति संगठन के तत्वावधान में बुंदेलखंड महासचिव अन्नू मिश्रा और चित्रकूट जिलाध्यक्ष सुनील पाण्डेय के निर्देशानुसार जनपद चित्रकूट के सरधुवा स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल में एक दिवसीय प्रतियोगी परीक्षा का सफल आयोजन किया गया। इस परीक्षा में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों से कुल 110 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। परीक्षा का संचालन विद्यालय प्रशासन और अटल जनशक्ति संगठन के कार्यकर्ताओं की निगरानी में पूर्णत: शांतिपूर्ण एवं अनुशासित वातावरण में संपन्न हुआ।
विद्यार्थियों के लिए उचित परीक्षा व्यवस्था और सुविधा सुनिश्चित की गई। वहीं संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि परीक्षा का परिणाम दो दिन बाद घोषित किया जाएगा। वहीं, 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों के साथ-साथ शीर्ष 10 टॉपर्स को पुरस्कार व ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा। संगठन के पदाधिकारी बालकृष्ण ने बताया इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों की छिपी हुई प्रतिभा को उजागर करने का सशक्त माध्यम हैं।
हमारा उद्देश्य बच्चों को आगे बढ़ने का मंच देना है, जिससे वे आत्मविश्वास के साथ भविष्य की चुनौतियों का सामना कर सकें। विद्यालय के प्रबंधक चन्दन पाण्डेय ने बताया कि हमारे विद्यालय को यह अवसर प्राप्त हुआ, यह हमारे लिए गर्व की बात है। इस आयोजन से विद्यार्थियों में अध्ययन के प्रति रुचि और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए जागरूकता बढ़ेगी। वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापकबच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करना और उन्हें सकारात्मक दिशा में प्रेरित करना आज की आवश्यकता है।
इस परीक्षा ने विद्यार्थियों को न केवल सीखने का अवसर दिया, बल्कि उनके आत्मविश्वास में भी वृद्धि की है। इस मौके पर संगठन के बालकृष्ण, शुभम पाण्डेय, हर्ष सिंह, चन्दन पाण्डेय (प्रबंधक ) तुषार कांत मिश्र(प्रधानाध्यापक), राजीव, शशिकांत, मोहनलाल, हेमंत मिश्र, अलोक सिंह, अनिल कुमार, मिथलेश कुमार, दिवाकर, काव्या, कशिश आदि अध्यापक और टीम के सदस्य मौजूद रहे |
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!