TRENDING TAGS :
Chitrakoot News: चित्रकूट में नौ कन्याओं का पूजन कर कराया भोज, बच्चों को बांटे गए उपहार
Chitrakoot News: शारदीय नवरात्र पर आंगनबाड़ी केंद्र में हुआ कन्या पूजन और भोज, डीएम ने दिया नारी शक्ति के सम्मान और सामाजिक समरसता का संदेश।
चित्रकूट में नौ कन्याओं का पूजन कर कराया भोज, बच्चों को बांटे गए उपहार (Photo- Newstrack)
Chitrakoot News: चित्रकूट। शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर ब्लॉक कर्वी के आंगनबाड़ी केंद्र कसहाई में परंपरानुसार कन्या पूजन एवं भोज कार्यक्रम आयोजित किया गया। डीएम शिवशरणप्पा जीएन की उपस्थिति में नौ कन्याओं का विधिवत पूजन कर प्रसाद एवं भोजन कराया गया। इसके बाद डीएम ने उपस्थित बच्चों को उपहार भी वितरण किया।
डीएम ने कहा कि शारदीय नवरात्रि हमारी सनातन संस्कृति और आस्था का महत्वपूर्ण पर्व है। इसमें कन्या पूजन एवं भोज के माध्यम से समाज में नारी शक्ति के सम्मान एवं आदर का संदेश दिया जाता है। उन्होंने सभी से अपील की कि नवरात्र के दौरान धर्म, आस्था एवं सामाजिक समरसता को बनाए रखें।
आस्था के इस पावन पर्व पर सभी लोग आपसी समरसता के साथ त्योहार को मनाई रावण रूपी अहंकार को नष्ट करके मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के आदर्श पर चलना सीखें गांव-गांव में चल रही ज्यादातर रामलीलाओं में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के चरित्र का बखान किया जा रहा है।कार्यक्रम में जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी कन्याओं का पूजन कर उन्हें उपहार एवं प्रसाद भेंट किया।
डीएम ने सीडीओ अमृतपाल कौर के साथ वृक्षारोपण भी किया। इस दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी पीडी विश्वकर्मा, जिला दिव्यांग अधिकारी प्रियंका यादव, बाल विकास परियोजना अधिकारी, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री आदि मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!