Chitrakoot: एनएच पर पेड़ गिरा, रिटायर आईएफएस और पत्नी की मौत

Chitrakoot News: कालूपुर पाही में महुआ का पेड़ स्कार्पियो पर गिरा, रिटायर आईएफएस अधिकारी व पत्नी की मौत, बेटा, पौत्र व चालक गंभीर घायल।

Sunil Shukla (Chitrakoot)
Published on: 24 Aug 2025 10:09 PM IST
Drowned, retired IFS and wife dies on NH
X

एनएच पर पेड़ गिरा, रिटायर आईएफएस और पत्नी की मौत (Photo- Newstrack)

Chitrakoot News: मुख्यालय कर्वी से सटे कालूपुर पाही के पास झांसी-मिर्जापुर नेशनल हाईवे में स्कार्पियो के ऊपर भारी-भरकम महुआ का अचानक पेड़ गिर गया। जिससे स्कार्पियो सवार एक ही परिवार के चार सदस्य और चालक दब गए। आनन-फानन ग्रामीणों ने चार लोगों को किसी तरह बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। हादसे में स्कार्पियो सवार रिटायर आईएफएस अधिकारी व उनकी पत्नी की मौत हो गई। जबकि बेटा, पौत्र व चालक गंभीर रुप से घायल हो गया। सभी को जिला अस्पताल से मेडिकल कालेज ले जाया गया है।

बांदा शहर के पुलिस लाइन के पीछे झील का पुरवा में रहने वाले रिटायर आईएफएस अधिकारी 80 वर्षीय दुर्गा प्रसाद द्विवेदी अपना इलाज कराने मुंबई गए थे। मंुबई में उनकी बेटी रहती है। वहीं कई दिन रुककर इलाज कराया। इसके बाद ट्रेन से वह 72 वर्षीया पत्नी मधु द्विवेदी के साथ मुंबई से वापस लौटे। रविवार की दोपहर दोनो लोग मानिकपुर जंक्शन स्टेशन में ट्रेन से उतरे। उनको यहां से लिवाने स्कार्पियो से उनका 43 वर्षीय बेटा अभिनव द्विवेदी, 30 वर्षीय पौत्र अर्थ द्विवेदी पुत्र विश्वास द्विवेदी व चालक 40 वर्षीय बबलू निवासी बलवारा लिवाने पहुंचे।

मानिकपुर से सभी लोग वापस बांदा लौट रहे थे। चालक के बगल की सीट में दुर्गा प्रसाद बैठे हुए थे। जबकि तीन लोग बीच वाली सीट में सवार थे। कालूपुर पाही के पास करीब दो बजे पहुंचने पर हाईवे किनारे लगा महुआ का पेड़ अचानक स्कार्पियो के ऊपर अगले हिस्से आ गिरा। जिससे स्कार्पियो पूरी तरह चकनाचूर हो गई और सभी सवार लोग अंदर फंस गए। आसपास मौजूद लोगों ने देखा तो दौड़कर पहुंचे औनन-फानन अंदर फंसे लोगों को निकालना शुरु किया।

रिटायर आईएफएस और पत्नी की मौत (फाइल फोटो)

कुछ ही देर में सूचना पाकर एसपी अरुण कुमार सिंह, सीओ सिटी अरविंद वर्मा, कोतवाल उपेन्द्र प्रताप सिंह भारी पुलिसबल के साथ पहुंचे। तब तक ग्रामीणों ने चालक समेत चार लोगों को निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया दिया। दुर्गा प्रसाद भारी-भरकम पेड़ स्कार्पियो के ऊपर गिरने से अंदर करीब एक घंटे तक फंसे रहे। आनन-फानन एसपी ने जेसीबी मंगवाकर पेड़ को हटवाया। इसके बाद उनको बाहर निकालकर अस्पताल भेजवाया।

जहां डाक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। जबकि उनकी पत्नी मधु ने भी अस्पताल पहुंचकर दम तोड़ चुकी थी। हादसे की वजह से हाईवे में करीब डेढ़ घंटे तक लंबा जाम लगा रहा। एसपी ने पेड़ हटवाकर जाम खुलवाया और आवागमन शुरु कराया। सूचना पर डीएम शिवशरणप्पा जीएन भी मौके में पहुंचे। इसके बाद डीएम व एसपी ने जिला अस्पताल पहंुचकर घायलों का हालचाल लिया। जानकारी मिलने के बांदा से मृतकों के परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!