TRENDING TAGS :
Barabanki News: बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार डॉक्टर ट्रॉली की टक्कर से दो की मौत, एक गंभीर घायल
Barabanki News: टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें आनन-फानन में एम्बुलेंस से सूरतगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार डॉक्टर ट्रॉली की टक्कर से दो की मौत, एक गंभीर घायल (Photo- Social Media)
Barabanki News: बाराबंकी जिले के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में सूरतगंज-सुधियामऊ मार्ग पर स्थित टेडीपुलिया चौराहे पर मंगलवार शाम एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को बाराबंकी जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर
जानकारी के मुताबिक, यह घटना मंगलवार शाम करीब 7:30 बजे हुई। अनिल महतो (40 वर्ष), सहाराम उर्फ ननकऊ (42 वर्ष), और गेंदालाल शुक्ला (40 वर्ष), तीनों एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर सूरतगंज से टेडीपुलिया जा रहे थे। जैसे ही वे टेडीपुलिया चौराहे पर पहुंचे, सुधियामऊ मार्ग से आ रही एक तेज रफ्तार 'डॉक्टर ट्रॉली' (तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली को स्थानीय लोग 'डॉक्टर ट्रॉली' कहते हैं) ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें आनन-फानन में एम्बुलेंस से सूरतगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद डॉक्टर रिजवान ने अनिल महतो पुत्र रामसुमिरन यादव (निवासी बनमऊ) और सहाराम उर्फ ननकऊ पुत्र शारदा प्रसाद (निवासी बनमऊ) को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गेंदालाल शुक्ला पुत्र दुर्गा प्रसाद शुक्ला (40 वर्ष, निवासी रुहेरा) की हालत अत्यंत गंभीर देखते हुए उन्हें तत्काल बाराबंकी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त डॉक्टर ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है और आगे की जांच पड़ताल में जुट गई है। इस दुखद घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!