TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: एनएच पर हादसाः तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक सवार युवकों को कुचला, दो की मौके पर मौत, कोहराम
Sonbhadra News: अनपरा थाना क्षेत्र के अनपरा बाजार स्थित वेंकट मोड़ निवासी पंकज कुमार 26 वर्ष, सीमावर्ती जनपद सिंगरौली, मध्यप्रदेश के रहने वाले बासौरा गांव निवासी सोनू 24 वर्ष को किसी काम से बाइक से लेकर रेणुकूट की तरफ आया हुआ था।
Sonbhadra News
Sonbhadra News: रीवा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को एक बार फिर हादसे ने दो की जिंदगियां छीन ली। पिपरी थाना क्षेत्र के गाढ़ा बैरियर के पास तेज रफ्तार टैंकर से कुचलकर बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। इसके चलते जहां घटनास्थल पर देर तक अफरातफरी मची रही। वहीं, परिवारीजनों में कोहराम की स्थिति बनी रही। हादसा करने वाले टैंकर के साथ ही चालक को पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया है। वहीं, शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी थी।
बताते हैं कि अनपरा थाना क्षेत्र के अनपरा बाजार स्थित वेंकट मोड़ निवासी पंकज कुमार 26 वर्ष, सीमावर्ती जनपद सिंगरौली, मध्यप्रदेश के रहने वाले बासौरा गांव निवासी सोनू 24 वर्ष को किसी काम से बाइक से लेकर रेणुकूट की तरफ आया हुआ था। वापसी में दोनों दोपहर में कुआरी में कुछ देर के लिए रूके हुए थे। बताया जा रहा है कि दोपहर बाद दोनों कुआरी से अनपरा के लिए वापस लौट रहे थे। वह जैसे ही गाढ़ा बैरियर के पास पहुंचे, अनपरा की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार टैंकर ने उन्हें सीधी टक्कर मार दी। इससे जहां बाइक के परखच्चे उड़ गए। वहीं, दोनों की मौके पर ही तड़पकर मौत हो गई।
आंखों के सामने दर्दनाक हादसा देख अवाक रह गए लोग
यह देख रास्ते से गुजर रहे लोगों की सांसें कुछ देर के लिए अटक सी गई। घटना के चलते लगभग आधे घंटे तक अफरातफरी की भी स्थिति बनी रही। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने, शवों को कब्जे में लेकर आवागमन सुचारू कराया। वहीं, हादसे के बाद टैकर लेकर भाग रहे चालक को वाहन सहित, रेणुकूट पहुंचते-पहुंचते पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया।
दुर्घटना करने वाला टैंकर सीज, चालक से पूछताछ जारी
टैंकर को सीज कर दिया गया है। वहीं, चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र राय के मुताबिक परिजनों की तरफ से तहरीर का इंतजार किया जा रहा है। जैसे ही तहरीर मिलती है, कार्रवाई आगे बढ़ा दी जाएगी। वहीं, शवों को कब्जे में लेकर हिण्डाल्को मोर्चरी हाउस में रखा गया है। पंचनामा की कार्रवाई के बाद शवों को पीएम के लिए सीएचसी दुद्धी भेज दिया जाएगा।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge