TRENDING TAGS :
Mainpuri News: इटावा-बरेली हाईवे पर बड़ा हादसा, एक मजदूर की मौत, दो गंभीर घायल
Mainpuri News: घटना फर्रुखाबाद रोड स्थित उपदेश सिंह चौहान महाविद्यालय के सामने दोपहर के समय घटी। जानकारी के अनुसार, सूर्या कंस्ट्रक्शन कंपनी के चार मजदूर डिवाइडर पर लगी रेलिंग की पेंटिंग का कार्य कर रहे थे।
Mainpuri News
Mainpuri News: जिले के बेवर थाना क्षेत्र अंतर्गत इटावा-बरेली हाईवे पर शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब हाईवे पर डिवाइडर की पेंटिंग कर रहे मजदूरों को खाना देने जा रही पिकअप को पीछे से तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी।
ट्रक में पिकअप में मारी जोरदार टक्कर
घटना फर्रुखाबाद रोड स्थित उपदेश सिंह चौहान महाविद्यालय के सामने दोपहर के समय घटी। जानकारी के अनुसार, सूर्या कंस्ट्रक्शन कंपनी के चार मजदूर डिवाइडर पर लगी रेलिंग की पेंटिंग का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान कंपनी का एक कर्मचारी मजदूरों के लिए खाना लेकर पिकअप वाहन से पहुंचा। तभी फर्रुखाबाद की ओर से आ रहे डंपर ने पीछे से पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी।
उड़ीसा के मजदूर की हुई मौत
हादसे में उड़ीसा के रठात थाना क्षेत्र के पूरनगढ़ निवासी 36 वर्षीय संजय पुत्र भास्कर चंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। फर्रुखाबाद के लोनमगंज निवासी मनोज और जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद पिकअप चालक स्टेयरिंग और सीट के बीच फंस गया, जिसे जेसीबी की सहायता से बाहर निकाला गया।
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
घायलों को तत्काल सीएचसी बेवर ले जाया गया, जहां से उनकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और डंपर को कब्जे में ले लिया है। हादसे के बाद हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस ने तुरंत क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारू किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, निर्माण कंपनी ने पेंटिंग कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया था, जिससे यह दुर्घटना हुई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!