TRENDING TAGS :
दीवाली से पहले CM योगी का ’महा-तोहफा’, कर्मचारियों-पेंशनरों के महंगाई भत्ते में 3% की वृद्धि
UP DA Hike: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य कर्मचारियों को बोनस देने के बाद अब उनके महंगाई भत्ता (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) में तीन प्रतिशत की बढ़ोत्तरी करने का एलान कर दिया है।
cm yogi adityanath
UP DA Hike: दीपावली से पहले उत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को बड़ी खुशखबरी मिली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य कर्मचारियों को बोनस देने के बाद अब उनके महंगाई भत्ता (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) में तीन प्रतिशत की बढ़ोत्तरी करने का एलान कर दिया है। सीएम योगी के इस निर्णय से राज्य के 16.35 लाख कर्मचारियों और 11.52 लाख पेंशनर्स सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे। इस फैसले से यूपी सरकार पर मार्च 2026 तक करीब 1960 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ेगा।
नई दरों के मुताबिक अब कर्मचारियों और पेंशनरों को 55 फीसदी के स्थान पर 58 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जाएगा। यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2025 से लागू होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह घोषणा करते हुए कहा कि यूपी सरकार कर्मचारियों और पेंशनरों के हितों के प्रति प्रतिबद्ध है। महंगाई के असर को कम करना और कर्मचारियों का जीवन स्तर में सुधार लाना सरकार की प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री ने यह निर्देश दिये हैं कि अक्टूबर 2025 से बढ़े हुए डीए और डीआर का भुगतान नकद रूप में किया जाए।
इससे नवंबर माह में लगभग 795 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च आएगा। वहीं ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) के तहत आने वाले कर्मचारियों के जीपीएफ में 185 करोड़ रुपये जमा किए जाएंगे। बता दें कि मंहगाई भत्ता एवं मंहगाई राहत का भुगतान माह अक्टूबर, 2025 से नकद किये जाने की स्थिति में माह नवम्बर, 2025 में क्रमशः ₹161 करोड़ तथा ₹84 करोड़ का व्ययभार का व्ययभार आयेगा।
माह जुलाई से सितम्बर, 2025 तक के मंहगाई भत्ता एवं मंहगाई राहत के एरियर के भुगतान पर माह नवम्बर, 2025 में क्रमशः ₹298 करोड़ एवं ₹252 करोड़ का अतिरिक्त नकद व्ययभार आयेगा। इस प्रकार माह नवम्बर, 2025 में कुल ₹795 करोड़ का अतिरिक्त नकद व्ययभार आयेगा। ओपीएस से आच्छादित कार्मिकों के जीपीएफ में ₹185 करोड़ जमा होगा, तत्पश्चात् माह दिसम्बर, 2025 से प्रत्येक माह ₹245 करोड़ का अतिरिक्त व्ययभार आयेगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!