TRENDING TAGS :
डॉक्टर पधार गए, मरीज अभी जिंदा है..., बीमार होने के बाद भी प्रेमानंद महाराज ने खूब लगाए ठहाके
Premanand Ji Maharaj Health: वृदांवन के संत प्रेमानंद वीडियो में कह रहे हैं कि डॉक्टर तो पधार गये, लेकिन मरीज अभी भी जिंदा है। इतना कहते ही संत जोर-जोर से हंसने लगते हैं।
Premananda ji Maharaj News
Premananda ji Maharaj News: उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद के वृदांवन के मशहूर संत प्रेमानंद जी महाराज का स्वास्थ्य इन दिनों ठीक नहीं हैं। उनके स्वास्थ्य को लेकर भक्त काफी निराश हैं। वह उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर संत प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे संत खिलखिलाकर हंसते हुए नजर आ रहे हैं।
वृदांवन के संत प्रेमानंद वीडियो में कह रहे हैं कि डॉक्टर तो पधार गये, लेकिन मरीज अभी भी जिंदा है। इतना कहते ही संत जोर-जोर से हंसने लगते हैं। बीमार होने के बाद भी संत प्रेमानंद को खुश देख वहां मौजूद भक्त भी ठहाके लगाने लगते हैं। उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य ठीक न होने के बाद भी प्रेमानंद महाराज लगातार श्रद्धालुओं से मुलाकात कर रहे हैं।
हाल ही में प्रेमानंद महाराज से मुलाकात करने के लिए एक संत पहुंचे। इस दौरान दोनों संतों पुरानी यादों का साझा किया। इस बीच प्रेमानंद महाराज से संत ने कहा कि आपका जिस डॉक्टर ने पहले इलाज किया था। वह तो दुनिया से पधार गए। यह बात सुनते ही प्रेमानंद महाराज हंसने लगे। उन्होंने कहा कि डॉक्टर तो पधार गए, मरीज अभी भी जिंदा है। इस बीच दोनों संतों ने उस होमियोपैथ डॉक्टर का जिक्र भी किया। जिसने प्रेमानंद महाराज का पहले उपचार किया था। लेकिन अब वह डॉक्टर इस दुनिया में नहीं हैं।
खूब हंसे प्रेमानंद महाराज
प्रेमानंद का स्वास्थ्य हाल जानने के लिए एक संत उनके आश्रम पहुंचे। संत ने कहा कि हमें यह लगता है कि ऐसी व्यवस्था होती कि सबकी आयु थोड़ी-थोड़ी दे आपकी आयु बढ़ाई जा सकती। इस पर हंसते हुए प्रेमानंद महाराज बोले कि ऐसी ही व्यवस्था से वह चल रहे हैं। प्रेमानंद महाराज ने फिर डॉक्टर टंडन साहब का जिक्र किया। डॉक्टर के बारे में कहते हुए संत ने कहा कि उन्होंने तो साफ कह दिया था कि वह केवल पांच साल ही जीवित रह सकेंगे। लेकिन यह कहने वाले टंडन साहब खुद ही दुनिया से चले गए, लेकिन हम तो अभी जीवित हैं। यह कहते हुए प्रेमानंद महाराज हंसने लगे।
राधा-कृष्ण के परम भक्त हैं प्रेमानंद महाराज
वृंदावन में स्थित आश्रम में राधा-कृष्ण के परम भक्त प्रेमानंद महाराज नियमित रूप से भजन और प्रवचन करते हैं। बचपन से ही उनका भगवान के प्रति असाधारण लगाव था। वह मंदिरों में समय बिताते, भजन और कीर्तन सुनते थे। उनके मन में ईश्वर के प्रति इस कदर गहन श्रद्धा विकसित हुई कि उन्होंने घर छोड़ संन्यास ले लिया और भक्ति मार्ग पर चल पड़े।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!