TRENDING TAGS :
Etah News: भूमिहीन किसान की आत्महत्या पर तहसील और वन विभाग पर परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
Etah News: एटा में भूमिहीन किसान की फांसी से मौत, परिजनों ने तहसील और वन विभाग पर दबाव व धमकी देने का आरोप, मदद के आश्वासन के बावजूद राहत नहीं मिली।
भूमिहीन किसान की आत्महत्या पर तहसील और वन विभाग पर परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप (Photo- Newstrack)
Etah News: एटा, 25 सितम्बर उत्तर प्रदेश के एटा जनपद की तहसील सदर क्षेत्र के ग्राम सकतपुर में 3 दिन पूर्व एक भूमिहीन गरीब किसान हरि सिंह की फांसी लगाकर आत्महत्या किये जाने पर प्रशासनिक जिम्मेदारी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। परिजनों ने तहसीलदार और वन विभाग के अधिकारियों पर लगातार जमीन खाली करने हेतु दबाव बनाने और धमकी देने का आरोप लगाया।
परिजनों का कहना है कि हरि सिंह को अधिकारियों द्वारा जेल भेजने की धमकी दी जा रही थी, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान होकर उन्होंने यह आत्म घाती कदम उठाया। मृतक का भाई ने आरोप लगाया कि "मेरे भाई को तहसील और वन विभाग के अधिकारियों ने इतना परेशान किया कि उसने मजबूरी में अपनी जान दे दी।"
जानकारी के अनुसार, हरि सिंह मेहनत-मजदूरी कर अपने बच्चों का पालन-पोषण करता था। परिजन बताते हैं कि वह जिस खंडहरनुमा मकान में रहता था, वह वन विभाग की जमीन पर बना था और इसी आधार पर अधिकारियों द्वारा उस पर कार्रवाई का दबाव बनाया जा रहा था।
इस घटना के बाद ग्रामीणों और परिजनों में गहरा आक्रोश है। उनका कहना है कि "आखिर मासूम बच्चों का क्या कसूर है, जिन्हें अब दो वक्त की रोटी के लिए भी मोहताज होना पड़ेगा।"
मामले पर एडीएम प्रशासन एस डीएम से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन बैठक में व्यस्त होने के कारण कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी। फिलहाल प्रशासनिक स्तर पर इस संवेदनशील मामले को लेकर गंभीर सवाल उठने लगे हैं। वहीं उक्त आत्म हत्या के मामले में सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड ने मृतक के परिजनों को शासन स्तर से मदद कराने का आश्वासन दिया था। समाचार लिखे जाने तक पीड़ित के परिवार को कोई भी सहायता नहीं मिल सकी थी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


