Jalaun News: पड़ोसियों से परेशान किसान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में बताई उत्पीड़न की कहानी

Jalaun News: पुलिस ने चार पड़ोसियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

Uzma
By Uzma
Published on: 30 Jun 2025 8:23 PM IST
Jalaun News: पड़ोसियों से परेशान किसान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में बताई उत्पीड़न की कहानी
X

पड़ोसियों से परेशान किसान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या  (photo: social media )

Jalaun News: जालौन के एट कोतवाली क्षेत्र के सतोह गांव में पड़ोसियों से कथित तौर पर परेशान एक 63 वर्षीय किसान रामवली पटेल ने सोमवार दोपहर अपने बाड़े में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस हृदयविदारक घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। मौके पर एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें मृतक ने अपने पड़ोसियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों की तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया है।

मामला सतोह गांव का है, जहां के निवासी रामवली पटेल काफी समय से अपने पड़ोसियों से परेशान बताए जा रहे थे। सोमवार दोपहर जब वह काफी देर तक कहीं दिखाई नहीं दिए, तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की। बाड़े में पहुंचने पर परिजनों ने देखा कि रामवली पटेल का शव फांसी के फंदे पर झूल रहा था। शव के पास ही एक सुसाइड नोट भी पड़ा मिला, जिसे उन्होंने तुरंत पुलिस को सौंपा।

लगातार परेशान करने का आरोप

सुसाइड नोट में मृतक रामवली पटेल ने पुलिस को संबोधित करते हुए अपने पड़ोस के ही उदयकरन, ऊषा देवी, श्रवण कुमार और चंद्रप्रकाश पर चबूतरे को लेकर लगातार परेशान करने का आरोप लगाया है। उन्होंने लिखा है कि इन लोगों ने उनके चबूतरे को तोड़ दिया और उस पर एक लकड़ी रख दी। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो उन्हें धमकी दी गई कि अगर लकड़ी हटाई गई तो उन्हें जूतों से पिटवाया जाएगा। सुसाइड नोट में किसान ने अपनी अंतिम इच्छा भी व्यक्त की है, जिसमें उन्होंने अपनी तेरहवीं न करने और उसके बजाय कन्या भोज कराने का जिक्र किया है।

मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

मामले की सूचना पर एट कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। एट कोतवाली प्रभारी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने पुष्टि की कि मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसकी जांच की जा रही है। परिजनों की तहरीर पर सुसाइड नोट में नामजद चारों लोगों - उदयकरन, ऊषा देवी, श्रवण कुमार और चंद्रप्रकाश - के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब इन आरोपों की गहनता से जांच कर रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

1 / 8
Your Score0/ 8
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!