TRENDING TAGS :
Etah News: दबंग बसपा जिला पंचायत सदस्य ने दलित महिलाओं पर बरसाए लाठी-डंडे, कई घायल, एक महिला एटा रेफर
Etah News: एटा उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के थाना जलेसर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अरबगढ़ में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब बसपा से जिला पंचायत सदस्य मुकेश यादव और उसके साथियों ने ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा
Etah News: एटा उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के थाना जलेसर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अरबगढ़ में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब बसपा से जिला पंचायत सदस्य मुकेश यादव और उसके साथियों ने ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा करने से रोक रही दलित समाज की महिलाओं पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना में आधा दर्जन से अधिक महिलाएं घायल हो गईं, जिनमें एक गंभीर रूप से घायल महिला को एटा रेफर किया गया है।
पीड़िता देवी पत्नी डोरीलाल ने बताया कि वह नट समुदाय से हैं और वर्षों से एक विवादित भूमि पर निवास कर रहे हैं, जिसका पहले मालिकाना हक रमेश चन्द्र पचौरी के पास था। उनके निधन के बाद यह भूमि उनकी बेटियों रचना देवी और निशा देवी के नाम दर्ज हो गई। बाद में इस भूमि का कथित रूप से विक्रय मुकेश यादव पुत्र महावीर सिंह निवासी काजीपुर बदनपुर, थाना सकरौली को कर दिया गया। जबकि हकीकत में जिस जमीन पर ईंटें उतारी जा रही थीं, वह ग्राम समाज की भूमि है, जिस पर एक धर्मस्थल और देवी-देवताओं की मूर्तियां स्थापित हैं।
11 बजे दिन में मुकेश यादव चार पहिया वाहन से अपने ड्राइवर और अन्य साथियों – राजकुमार उर्फ राजू, लोकेश, सनी यादव, अक्षय यादव समेत चार अज्ञात लोगों के साथ मौके पर पहुंचा और जब महिलाओं – मन्जू देवी, रेशमा देवी, सर्वेश देवी व रजनी – ने विरोध किया तो उन्होंने जातिसूचक गालियां दीं और लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। चीख-पुकार सुनकर गांव की अन्य महिलाएं मौके पर पहुंचीं, तब जाकर आरोपी वहां से धमकी देते हुए चले गये।
घटना में मन्जू देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलेसर से प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति में एटा के रानी अवंतीबाई अस्पताल रेफर किया गया है।
पीड़ित महिलाओं का आरोप है कि मुकेश यादव प्रभावशाली और दबंग किस्म का व्यक्ति है, जो अपने पद और पैसे की ताकत से ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा करना चाहता है। सीओ ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी पर तत्काल कार्रवाई की गई है। पीड़ित महिलाओं की तहरीर पर आरोपी बसपा नेता मुकेश यादव सहित अन्य के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge