TRENDING TAGS :
Etah News: नगर पालिका में अधिशासी अधिकारी की कार्यशैली पर उठे सवाल, सभासदों ने हटाने की उठाई मांग
Etah News: सभासदों का आरोप है कि देवप्रिय आर्य न तो समय पर कार्यालय आते हैं, न ही किसी वार्ड की समस्याओं पर ध्यान देते हैं। उनका फोन भी नहीं उठता और शिकायत करने पर वे व्यस्तता का हवाला देते हैं।
नगर पालिका में अधिशासी अधिकारी की कार्यशैली पर उठे सवाल, सभासदों ने हटाने की उठाई मांग (Photo- Social Media)
Etah News: एटा उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र मुख्यालय स्थित नगर पालिका परिषद में तैनात एसडीएम प्रभारी अधिशासी अधिकारी देवप्रिय आर्य की कार्यप्रणाली को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। नगर के कई वार्डों से निर्वाचित सभासदों ने जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह को एक ज्ञापन सौंपकर अधिशासी अधिकारी को हटाने की मांग की है।
सभासदों का आरोप है कि देवप्रिय आर्य न तो समय पर कार्यालय आते हैं, न ही किसी वार्ड की समस्याओं पर ध्यान देते हैं। उनका फोन भी नहीं उठता और शिकायत करने पर वे व्यस्तता का हवाला देते हैं।
विकास कार्य ठप है
पत्र में उल्लेख है कि मई 2024 से अब तक देवप्रिय आर्य ने किसी भी वार्ड में जाकर निरीक्षण नहीं किया है, जिससे शहर की जनता परेशान है और विकास कार्य ठप हैं। सभासदों ने मांग की है कि नगर पालिका परिषद एटा का चार्ज किसी अन्य सक्षम अधिकारी को दिया जाए, ताकि नगर का कार्य संचालन बेहतर तरीके से हो सके।
ज्ञापन देने वालों में सभासद विजेंद्र कुमार गुप्ता, बीना पचौरी, इंद्राज सिंह यादव, सरोज कुमारी, कपिल अहमद, रूबी शाक्य, शाहिद, सुमन देवी, राजेश दुबे, चंद्रप्रभा, फरहान, पुष्पेंद्र, हेमलता, कोमल, फरहान हुसैन, अनुज जैन, आकाश चौहान, पुष्पेंद्र आदि सभासदों ने सामूहिक रूप से जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह को ज्ञापन सौंपा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!