TRENDING TAGS :
Jaunpur News: ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट का विधायक रमेश मिश्रा ने किया लोकार्पण, क्षेत्रवासियों को मिलेगी आधुनिक जांच सुविधाएं
Jaunpur News: विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर में रविवार को विधायक रमेश मिश्रा ने विभिन्न गंभीर बीमारियों की जांच हेतु स्थापित ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट (BPHU) का विधिवत लोकार्पण कर शुभारंभ किया।
Jaunpur News
Jaunpur News: बदलापुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर में रविवार को विधायक रमेश मिश्रा ने विभिन्न गंभीर बीमारियों की जांच हेतु स्थापित ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट (BPHU) का विधिवत लोकार्पण कर शुभारंभ किया।
विधायक ने कहा कि सरकार की मंशा है कि आम जनमानस को स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ, सस्ती और सटीक रूप में उपलब्ध कराई जाएं। इस यूनिट के माध्यम से क्षेत्रीय जनों को अत्याधुनिक मशीनों से CBC, लिवर, किडनी, कोलेस्ट्रॉल, एचआईवी, हेपेटाइटिस, मलेरिया, टाइफाइड, डेंगू, शुगर, पेशाब जांच, टीबी, इलेक्ट्रोलाइट, ब्लड ग्रुप और सिफिलिस जैसी जांचों की सुविधा निःशुल्क मिलेगी।
बता दें पहले मरीजों को इलाज़ में बेहतर सुविधा प्रदान होगी।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अधीक्षक डॉ संजय दुबे ने की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व नागरिक उपस्थित रहे। उपस्थित प्रमुख जनों में नारायण तिवारी, गंगा प्रसाद सिंह, राम सहाय पाण्डेय, बद्रीनारायण शास्त्री, ओंकार नाथ मिश्र, शनि शुक्ला, विनोद सिंह, वैभव सिंह, विनोद शर्मा, मिथिलेश सिंह, आरके उपाध्याय, शिवपूजन पाण्डेय, दिलीप जायसवाल, धनंजय सेठ, महेंद्र शुक्ला, डॉ गौरव सिंह, हरिलाल मोदनवाल, राजेश दुबे शामिल रहे।
इसके अलावा सभासदगण में हरजीत मौर्य, बबलू पाण्डेय, बंटी शुक्ला और राजेश साहू समेत तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस पहल से बदलापुर क्षेत्र के नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी और समय रहते बीमारियों का निदान संभव हो सकेगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!