एटा: किराए के विवाद में मकान मालिक ने केनरा बैंक शाखा पर लगाया ताला, ग्राहकों की बढ़ी मुश्किल

Etah News: लीज अवधि पूरी होने पर विवाद, बैंकिंग सेवाएं ठप, समाधान को मालिक और प्रबंधन में बातचीत जारी

Sunil Mishra
Published on: 17 Sept 2025 5:55 PM IST
एटा: किराए के विवाद में मकान मालिक ने केनरा बैंक शाखा पर लगाया ताला, ग्राहकों की बढ़ी मुश्किल
X

Etah News

Etah News: एटा उत्तर प्रदेश 17 सितंबर उत्तर प्रदेश के एटा जिले के अलीगंज क्षेत्र में मंगलवार को केनरा बैंक की एक शाखा पर उस समय संकट गहरा गया जब भवन मालिक ने किराए के विवाद के चलते बैंक के शटर पर ताला जड़ दिया। इससे बैंकिंग कार्य पूरी तरह ठप हो गया और ग्राहकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

जानकारी के अनुसार, भवन मालिक प्रखर गुप्ता और उनके भाई ने सुबह बैंक खुलने से पहले ही शाखा पर ताला लगा दिया। उन्होंने बताया कि बैंक को यह भवन दस वर्षों के लिए लीज पर दिया गया था। करार की अवधि पूरी होने के बाद जुलाई माह में ही भवन खाली करने का नोटिस दे दिया गया था, लेकिन बैंक प्रबंधन ने अब तक शाखा खाली नहीं की।

भवन मालिक का कहना है कि बैंक केवल पाँच वर्ष के लिए नया अनुबंध करना चाहता है, जबकि उनकी शर्त दस वर्ष की है। बातचीत विफल होने पर उन्होंने मजबूरी में शाखा को बंद कर दिया।इस बीच, शाखा प्रबंधक अशोक कुमार ने कहा कि बैंक प्रबंधन पाँच वर्ष के लिए नया अनुबंध करने को तैयार है। उन्होंने बताया कि उच्चाधिकारियों और भवन मालिक के बीच बातचीत जारी है और जल्द समाधान निकलने की उम्मीद है।

बैंक बंद होने से आम ग्राहकों को खासी दिक्कत उठानी पड़ी। स्थानीय व्यापारी रॉबिन गुप्ता ने कहा कि उनका व्यापारिक खाता इसी शाखा में है, लेकिन बैंक बंद होने के कारण लेन-देन नहीं हो सका। वहीं, ग्राहक सुखवीर सिंह ने बताया कि वह केवाईसी कराने आए थे, मगर ताला लगा देखकर लौटना पड़ा।स्थानीय स्तर पर यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है। फिलहाल बैंक और भवन मालिक के बीच समझौता होने का इंतजार किया जा रहा है।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!