TRENDING TAGS :
Etah News: एटा में झोलाछाप से डेंगू मरीज की मौत, मेडिकल कॉलेज ने किया था रेफर
Etah News: झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से डेंगू मरीज की मौत, मामला गरमाया, आरोपी फरार।
एटा में झोलाछाप से डेंगू मरीज की मौत, मेडिकल कॉलेज ने किया था रेफर (photo: social media )
Etah News: उत्तर प्रदेश के एटा जनपद में एक बार फिर झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से मरीज की मौत का मामला सामने आया है। आज जैथरा थाना क्षेत्र के नगला चेतराम निवासी दुर्गेश (20 वर्ष), पुत्र होरीलाल की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया और आरोपी डॉक्टर मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार, दुर्गेश पिछले दो दिनों से बुखार से पीड़ित था। एटा में ब्लड टेस्ट कराने पर उसकी प्लेटलेट संख्या मात्र 30 हजार पाई गई। इसके बाद परिजन उसे जैथरा सरकारी अस्पताल ले गए, जहां से उसे एटा मेडिकल कॉलेज एटा रेफर किया गया। जहां से मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने प्लाज्मा उपलब्ध न होने की बात कहकर मरीज को आगरा रेफर कर दिया। लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण परिवारजन उसे आगरा नहीं ले जा पाए।
अगर मैडिकल में उपचार होता तो बच सकती थी युवक की जान
इसी बीच मृतक के भाई दिनेश ने अपने एक परिचित झोलाछाप डॉक्टर सूरज सिंह चौहान (क्लीनिक पुरानी बस्ती, जैथरा) से संपर्क किया। सूरज ने इलाज का आश्वासन दिया और युवक को अपने क्लिनिक पर भर्ती कर लिया। इलाज के दौरान उसने मरीज को बोतल चढ़ाई, लेकिन आधी बोतल भी नहीं चढ पाई थी कि दुर्गेश की मौत हो गई।
मामले की सूचना पाकर जैथरा थाना प्रभारी रितेश ठाकुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना के बाद से आरोपी सूरज सिंह चौहान क्लिनिक बंद कर फरार है।
गौरतलब है कि आरोपी सूरज सिंह पर पूर्व में भी लापरवाही का गंभीर आरोप लग चुका है। अरूण कुमार ने बताया कि करीब दो वर्ष पूर्व बोतल चढ़ाते समय एक गर्भवती महिला की भी उपचार के दौरान मौत हो गई थी, जिसके चलते उसे छह माह की जेल भी काटनी पड़ी थी।
जांच के आदेश
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राम सिंह ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि झोलाछाप चिकित्सक के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
थानाध्यक्ष रीतेश ठाकुर ने बताया कि अभी तक कोई भी तहरीर प्राप्त नही हुई है तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!