Gonda News: अवैध क्लीनिक में इलाज के दौरान युवती की मौत, परिजनों का हंगामा

Gonda News: रोली को चिकित्सक ने इंजेक्शन लगाया, जिसके कुछ ही देर बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी। परिजनों ने उसे संभालने की कोशिश की, लेकिन उसकी मृत्यु हो गई।

Radheshyam Mishra
Published on: 17 Aug 2025 9:58 PM IST (Updated on: 17 Aug 2025 9:58 PM IST)
Girl dies during treatment at illegal clinic in Gonda
X

गोंडा में अवैध क्लीनिक में इलाज के दौरान युवती की मौत (Photo- Social Media)

Gonda News: जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है। गोंडा मेडिकल कॉलेज के सामने जनता मेडिकल स्टोर के पीछे अवैध रूप से संचालित एक क्लीनिक में इलाज के दौरान मलारी गांव निवासी 25 वर्षीय रोली की मौत हो गई। रोली बुखार से पीड़ित थी और इलाज के लिए क्लीनिक में आई थी। परिजनों के अनुसार, डॉ. शोएब इकबाल मेडिकल स्टोर के पीछे अवैध क्लीनिक चला रहे थे। रोली को चिकित्सक ने इंजेक्शन लगाया, जिसके कुछ ही देर बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी। परिजनों ने उसे संभालने की कोशिश की, लेकिन उसकी मृत्यु हो गई।

मौत की खबर मिलते ही परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने जनता मेडिकल स्टोर के बाहर जमकर हंगामा किया और डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। मृतका के परिजन मेडिकल स्टोर के अंदर और बाहर इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन करने लगे।

सूचना पर पहुंची नगर कोतवाली पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस के अनुसार, हालात अब सामान्य हैं। मेडिकल स्टोर संचालक कलीम को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, और घटना की गहन जांच शुरू कर दी गई है।

यह घटना जिले में अवैध क्लीनिकों के संचालन और स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही का गंभीर मुद्दा उठाती है। परिजनों ने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच तेज कर दी है, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!